डीएम के निर्देश पर अधिकारियों ने पैनगढ़ आपदा प्रभावितों को खाद, बीज दवाइयां उपलब्ध कराई

खबर शेयर करें

रिपोर्ट केशर सिंह नेगी
थराली। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के निर्देशों के क्रम में विकासखंड थराली के आपदा प्रभावित पैनगढ गांव क्षेत्र में बुधवार को कृषि, उद्यान, पशुपालन, ग्रामीण विकास विभाग, उरेडा एवं पंचायती राज विभाग के द्वारा प्रभावित लोगों से संपर्क किया गया। जिसमें प्रभावितों को हुए नुकसान एवं उनकी जरूरतों को संकलित किया गया। उद्यान विभाग द्वारा प्राथमिक तौर पर आपदा से प्रभावित लोगों को सब्जी बीज मिनी किट एवं जैविक उर्वरकों का वितरण किया गया। विभाग द्वारा आपदा से क्षतिग्रस्त हुए फल पौधों की जानकारी प्राप्त कर मांग संकलित की गई। जिसे निकट भविष्य में किसानों को निशुल्क योजना अंतर्गत प्रदान करने बाबत जानकारी प्रदान की गई।

वहीं कृषि विभाग द्वारा प्रभावित परिवारों को गेहूं बीज उपलब्ध कराया गया। पशुपालन विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्र अंतर्गत औषधि वितरण कार्य किया गया। उक्त क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, खंड विकास अधिकारी जीसी पांडे, परियोजना अधिकारी उरेडा सौरभ कुमार, सहायक कृषि अधिकारी अरुण कुमार, उद्यान सहायक हेमंती पवार, पशुपालन विभाग से डॉ अमित कुमार, पंचायत के भागवत सिंह व ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील पुरोहित एवं दुग्ध पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार ने प्रभावित परिवारों से सीधा संपर्क किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गिरफ्तारी पर रोक लगाने हाईकोर्ट पहुंचे मुकेश बोरा मुश्किलें बढ़ीं -पीडि़ता ने की कैविएट दाखिल
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119