न्याय पंचायत स्तर पर समाज कल्याण के शिविर लगने की जगी आश-

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

भिकियासैण। सामजिक कार्यकर्ता दीपक करगेती द्वारा परिवहन,समाज कल्याण विभाग मंत्री चंदन राम दास के पहली बार मंत्री बनने पर अल्मोड़ा पहुंचने पर मुलाकात कर पत्र के माध्यम से बताया था कि अल्मोड़ा जिले के कुछ ही तहसील व न्याय पंचायत को छोड़कर अन्य सभी जिला मुख्यालयों और ब्लॉक मुख्यालयों से अत्यधिक दूरी पर स्थित हैं, जिसके कारण ग्राम सभाओं में समाज कल्याण से संबंधित जैसे वृद्धा पैंसन,विधवा पैंसन,दिब्यांग पैंसन,शादी हेतु अनुदान राशि से संबंधित आदि समस्याओं के निराकरण हेतु अत्यधिक कठिनाइयों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ता है,इसी क्रम में श्री चंदन राम दास जी से मांग की थी कि न्याय पंचायत स्तर पर समाज कल्याण के शिविर आयोजित करवाये जाएं, जिसमें मंत्री जी ने निदेशक समाज कल्याण उत्तराखंड से वार्ता कर उचित कार्यवाही करने की बात कही थी। दीपक करगेती की पहल के बाद हुई कार्यवाही के क्रम में समाज कल्याण निदेशक बी एल फिरमाल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए समाज कल्याण विभाग अल्मोड़ा को निर्देशित किया है कि इस पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गौधाम हल्दूचौड़ में भजन कीर्तनों का दौर जारी -रात 12:00 बजे होगा श्रीकृष्ण प्रकटोत्सव

इस पर दीपक करगेती ने कहा कि आज एक आस पंचायत स्तर पर शिविर लगवाने की जगी है। यदि विभागीय स्तर पर इसे गंभीरता से लिया जाएगा तो दूरस्थ इलाकों में स्थित ग्रामीणों को सबसे अधिक लाभ प्राप्त होगा।समाज कल्याण विभाग मंत्री और निदेशक समाज कल्याण का भी दीपक करगेती ने आभार व्यक्त किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119