खैर की लकड़ी निकलने के मामले में वन दरोगा निलंबित, वैरियर पर तैनात कर्मचारी को किया अटैच

खबर शेयर करें

खटीमा‌। तराई पूर्वी वन प्रभाग के वनाधिकारी (डीएफओ) संदीप कुमार ने कैंटर से 28 गिल्टे खैर के बरामद होने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए खटीमा रेंज के वन दरोगा प्रवेश राणा को निलंबित कर दिया है। जबकि लोहियोहेड मार्ग स्थित वन विभाग वैरियर पर तैनात मोटे लाल यादव को गौला रेंज से अटैच कर दिया है। 

जंगल से खैर की लकड़ी निकलने के मामले को डीएफओ कुमार ने बेहद गंभीर लिया है। उन्होंने बताया कि जंगल से खैर के गिल्टे कैंटर में ले जाने के मामले में प्रथमदृष्टया वन दरोगा राणा की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। इसके चलते वन दरोगा राणा को निलंबित किया गया है। इसके अलावा वन विभाग के खटीमा रेंज के बैरियर पर भी लापरवाही सामने आई है, जिस कारण बैरियर पर तैनात मोटे लाल यादव को गौला रेंज से अटैच कर दिया है। 

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  गंगोलीहाट...खाई में गिरी स्कूटी सवार दो युवतियां - एक युवती झाड़ी में अटक गई जबकि दूसरी युवती सरयू में भी बही, रेस्क्यू जारी
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119