महाविद्यालय पिथौरागढ़ में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चलाया जागरूकता अभियान

खबर शेयर करें

पिथौरागढ़। महाविद्यालय पिथौरागढ़ अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भारत सरकार के तत्वाधान में सही भोजन बेहतर जीवन अंतर्गत जागरूकता रैली संचालित की गई। प्राचार्य महाविद्यालय के निर्देशानुसार एवं संरक्षण में जागरूकता रैली महाविद्यालय परिसर से जीआईसी रोड, लिंक रोड, शनि मंदिर ,अपडेट, गुप्ता तिराहा तथा विकास भवन से होते हुए पुनः यह रैली महाविद्यालय परिसर में एकत्रित हुई ।इसमें छात्र-छात्राओं द्वारा पोस्टर स्लोगन कविता के साथ-साथ जन जागरूकता संवेदीकरण के लिए जनमानस को संतुलित भोजन,पोषण युक्त आहार,प्रोटीन, कैल्शियम,कार्बोहाइड्रेट जो हमारे पारंपरिक खाद्यान्न जिसे जैविक खाद ,बीज के उपयोग से उपजी खेती, भट्ट, मडुवा,ग्रहण,वह गाय का दूध और दूध से निर्मित सामग्री को खाने तथा संतुलित भोजन के फायदे की सूचना अपनी रैली के माध्यम से दी गई ।साथ ही फल कंदमूल फलों का उपयोग मनुष्य को वर्तमान में हमारे पाश्चात्य भोजन चाऊमीन मो मो‌ फासट फूट को खाने से हमारे समाज में फैशन के कारण बहुत सी ऐसी बीमारियों ने घेर लिया है और जिनको हमारा वर्तमान समाज फैशन की दोड में ‌ एकाएक उससे अलग नहीं हो पा रहा है । यह एक विकट समस्या जो पाश्चात्य फैशन के दिखावे के कारण हमारा समाज हमारा युवा भ्रमित होता जा रहा है उसको भी दूर करने का प्रयास हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी श्री नरेंद्र मोदी जी की संकल्पना है कि हमारा युवा उस पारंपरिक खेती से उपजे खाद्यान्न का उपयोग करें ।कहा भी गया है कि जैसा खाए अन्न वैसा होगा मन। यही हमें संतुलित खाने की थाली‌ का प्रयोग कर समय प्रबंधन के साथ सही भोजन बेहतर जीवन को सार्थक करना होगा।कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर सरोज वर्मा द्वारा किया गया और उन्होंने अपील की कि आज का युवा अपने को समय प्रबंधन में रखने का प्रयास करते हुए और साथ ही अपने प्रति दिन के खाने में संतुलित आहार, बढ़ते बच्चों के लिए भोजन में हमारी अपनी पारंपरिक खेती से उत्पन्न दालें, फल,दूध ,अनाज का प्रयोग करके अपनी शारीरिक, मानसिक तथा सकारात्मक सोच और ऊर्जा पैदा करने में सहायक होगी। जिसे हमें अपनाना होगा और सरोज वर्मा ने कहा कि यह मुहिम हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की संकल्पना के आधार पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भारत सरकार के तत्वाधान में सभी स्थानों पर जो यह मुहिम चलाई जा रही है उसमें हमें अपने जो सांस्कृतिक धरोहरों का भी संरक्षण करना होगा और साथ ही सरोज वर्मा द्वारा शारीरिक क्षमता को ठीक तथा फिट इंडिया के लिए अपने युवाओं को शारीरिक रूप से सजग और सचेत होने के लिए उन्होंने महाविद्यालय परिसर के बास्केटबॉल ग्राउंड में वॉलीबॉल ग् तथा बास्केटबाल का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं की एक प्रतियोगिता आयोजित की गई । खेलों में शामिल हुए प्रतिभागियों को अगले कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। अंत में छात्र छात्राओं को सूक्ष्म जलपान के रूप में फलों में केले और घर से बनाया हुआ जूस जो हमारे पहाड़ की अपनी खेती है माल्टा के जूस को बच्चों में वितरित किया गया।

इसी क्रम में यह कार्यक्रम का समापन हुआ और ऐसा लगता है कि यह कार्यक्रम जागरूकता रैली या कहीं पर एक वर्कशॉप के रूप में करने के साथ-साथ हमें अपने पाठ्यक्रम में इसे अनिवार्य विषय के रूप में लगाना होगा ताकि आने वाले समय में हमारा भटकता हुआ युवक जो हमारे प्राकृतिक संसाधन जल ,जमीन और वृक्ष को संरक्षित करते हुए अपनेजीवन को स्वस्थ बनाने के लिए पोष्टिक व संतुलित भोजन पर ध्यान देते हुएं इस प्रकार के कार्यक्रमों को अनिवार्य रूप से करना होगा,यही पहल हमारी पारंपरिक जैविक खाद का प्रयोग हमें अच्छी फसल देगी और हमारे समाज में स्वास्थ्यवर्धक खुशहाली लायेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला ने बच्चे को पिलाया जहर, खुद भी गटका, बच्चे की मौत
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119