पुरानी पेंशन बहाली को हल्द्वानी महारैली की तैयारी को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

खबर शेयर करें

द्वाराहाट। पुरानी पेंशन बहाली मंच तहसील इकाई द्वाराहाट ने आगामी 26 फरवरी 2023 को हल्द्वानी में आयोजित समस्त कुमाऊं मंडल की पुरानी पेंशन बहाली के संबंध में आयोजित की जाने वाली महारैली के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करते हुए द्वाराहाट के तमाम कार्यालयों में जाकर समन्वय स्थापित किया। इस दौरान सदस्यता अभियान के साथ-साथ अधिक से अधिक लोगों को उक्त रैली में प्रतिभा करने हेतु आह्वान किया गया। नगर क्षेत्र के विभिन्न कार्यालयों, विद्यालयों की अतिरिक्त दूरदराज के क्षेत्रों में भी स्थित कार्यालयों एवं विद्यालयों में संपर्क किया गया और समस्त शिक्षक कार्मिक कर्मचारी समाज को इस मुहिम से जोड़ने का प्रयास किया। रैली के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए जगह जगह पर बैनर एवं पर्चियां बांटकर जन सामान्य के मानस तक उक्त समस्या को लाने हेतु पोस्टरों के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया गया। तत्पश्चात सायं 5 बजे सभी कर्मचारी शीतला पुष्कर मैदान में एकत्रित हुए और एक सभा आयोजित की गई। वक्ताओं ने सभी सदस्यों को उक्त रैली में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने का आह्वान किया। कर्मचारियों कहा कि पुरानी पेंशन उनके बुढ़ापे का एकमात्र सहारा है अतः उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह जल्द से जल्द पुरानी पेंशन को बहाल करें अन्यथा की स्थिति में वे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

इस दौरान हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षक कर्मचारियों के पुरानी पेंशन रैली पर की गई बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज की कड़े शब्दों में निंदा की गई। पेंशन बहाली मंच के सभी सदस्यों द्वारा उक्त आंदोलन को तन मन एवं धन से सहयोग की अपील की गई। आज की बैठक में पुरानी पेंशन बहाली मंच के अध्यक्ष मोहन जोशी, सचिव नंदा वल्लभ मैनाली, कोषाध्यक्ष डॉक्टर बचन सिंह बिष्ट, संरक्षक प्रकाश जोशी, डॉक्टर बलवंत अधिकारी, गिरीश चंद मठपाल, मीडिया प्रभारी दीपक पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण, गंगाधर त्रिपाठी, बीएस अधिकारी, पुष्कर सिंह, निरंजन कुमार, ललित भट्ट समेत विभिन्न विभागों के तमाम शिक्षक एवं कर्मचारी शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  उत्तराखंड की 4000 महिलाओं को टाटा में मिलेंगा नौकरी का अवसर
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119