थाना देघाट व सल्ट पुलिस ने स्कूलों में लगाई जागरुकता क्लास

खबर शेयर करें

एस आर चंद्रा

-छात्र-छात्राओं को आपरेशन मुक्ति सहित साईबर अपराध, नशे के दुष्प्रभाव, यातायात नियम, उत्तराखण्ड पुलिस एप व गौरा शक्ति की जानकारी देकर किया लाभान्वित

भिकियासैण (अल्मोडा़) एसएसपी रचिता जुयाल अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा स्कूल/काँलेजों में छात्र-छात्राओं को जागरुक करने हेतु निरन्तर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में सोमवार को थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी द्वारा देघाट स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चचरोटी व थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में थाना सल्ट पुलिस/डायल 112 टीम द्वारा सल्ट स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बांगीधार में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर विद्यालय के छात्र-छात्राओं व विद्यालय स्टाँफ को वर्तमान में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा प्रदेश भर में चलाये जा रहे आपरेशन मुक्ति अभियान भिक्षा नही शिक्षा के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया गया तथा स्कूल नही जाने वाले बच्चों के माता पिता को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण हेतु स्कूलों में दाखिला कराने हेतु प्रेरित करने को कहा गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुष्कर्म के आरोपी के समर्थन में रैली करने पर होगी कार्रवाई


छात्र- छात्राओं को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए रुचि लेकर शिक्षा ग्रहण करने व भविष्य में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के सम्बन्ध में जागरुक कर मार्गदर्शन किया गया। नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देकर नशे से दूर रहने, यातायात नियमों की जानकारी देकर पालन करने, साईबर अपराध के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बचाव के तरीके बताये गये। उत्तराखण्ड पुलिस एप व गौरा शक्ति की जानकारी देकर आनलाईन सुविधाओं के सम्बन्ध में जागरुक कर लाभान्वित किया गया।इस मौके पर सम्बधित थानों के पुलिस स्टाफ मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119