पंतनगर विश्वविद्यालय में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, एक साल से था अवसाद में

खबर शेयर करें

पंतनगर। पंतनगर विश्वविद्यालय के हॉस्टल में सोमवार सुबह बीटेक के एक छात्र ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान अक्षत सैनी (निवासी रुड़की) के रूप में हुई है। घटना से परिसर में सनसनी फैल गई।

जानकारी के अनुसार रोज की तरह सोमवार सुबह साथी छात्र नाश्ते के लिए अक्षत को बुलाने पहुंचे, लेकिन कमरे का दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला। काफी देर तक कोई प्रतिक्रिया न आने पर संदेह होने लगा, जिसके बाद उसके मौसी के बेटे सहित अन्य छात्रों ने दरवाजे को तोड़ा। अंदर अक्षत फंदे से लटका मिला। यह दृश्य देखकर छात्र घबरा गए और तुरंत शोर मचाया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  सीडीएस जनरल बिपिन रावत की चौथी पुण्यतिथि पर पूर्व सैनिकों ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

सूचना मिलते ही विश्वविद्यालय प्रशासन, सुरक्षा अधिकारी, वार्डन और प्रबंधन टीम मौके पर पहुंची। अक्षत के शव को नीचे उतारा गया और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पंतनगर थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत के अनुसार, प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। छात्रों से मिली जानकारी के अनुसार अक्षत पिछले एक वर्ष से अवसाद में था और सोमवार को उसकी परीक्षा भी थी। वह हॉस्टल में अकेले रहता था, जबकि पास वाले कमरे में उसका मौसी का बेटा रहता है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बेटे की बीमारी का झांसा दे परिचित बन ठगे एक लाख रुपये

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कमरे की जांच की, जिसमें मोबाइल फोन, नोटबुक और अन्य वस्तुओं की जांच की गई। फिलहाल किसी सुसाइड नोट के मिलने की पुष्टि नहीं हुई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की अंतिम पुष्टि हो सकेगी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  यूके भेजने के नाम पर 17.50 लाख की ठगी, युवती को तुर्की छोड़ आया एजेंट — पांच पर मुकदमा दर्ज

घटना की जानकारी अक्षत के परिजनों को दे दी गई है। बताया गया है कि उसके माता-पिता गाजियाबाद में नौकरी करते हैं और देर शाम तक पंतनगर पहुंचने की संभावना है।

थाना प्रभारी रावत का कहना है कि मामले में गंभीरता से जांच की जाएगी। छात्रों से पूछताछ की जाएगी, लेकिन परीक्षाओं के चलते किसी पर अनावश्यक दबाव नहीं बनाया जाएगा। प्रारंभिक जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119