बाबा साहेव डॉ अम्बेडकर की 131वी जयन्ती मनाई-
एसआर चंद्रा
विधायक डा प्रमोद नैनवाल रहे मुख्य अतिथि-
भिकियासैंण। भिकियासैंण के शिल्पकार भवन में
शिल्पकार सेवा समिति भिकियासैण द्वारा आज भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की 131वीं जयन्ती धूम धाम से मनायी गयी, जिसमें मुख्य अतिथि रानीखेत विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक डाँ0 प्रमोद नैनवाल ने बाबा साहेव ‘ के चित्र पर माल्यार्पण कर कहा कि डॉ अम्बेडकर द्वारा सविधान लिखने के साथ-सांथ भारत वर्ष को जोडने का भी काम किया, और सभी को उनके पद चिन्हों पर चलने को कहा । वहीं वक्ता जिला पंचायत सदस्य नैल स्याल्दे प्रवीण कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता बचन लाल टम्टा, अध्यक्ष धनी राम टम्टा ‘ बीआर . भारती,’ बंशीधर आर्य एवं गौरी शंकर, कृपाल सिंह शीला द्वारा वावा – साहेव के जीवन पर प्रकाश डालते हुये, उनके बताये गये रास्ते पर चलने का आह्वान किया। विधायक द्वारा भवन के विकास के लिये हर सम्भव प्रयास करने तथा निर्माण कार्य हेतु आगणन शासन को भेजने का आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक भगीरथ चौधरी, नगर पंचायत अध्यक्षा अम्बूली देवी,धनी राम टम्टा, डाँ चन्द्रा, देव गिरी, देवेन्द्र कुमार, रमेश चौधरी महेन्द्रपाल, बी कोहली,भवानी राम, रमेश चन्द्र, डॉ बीना टम्टा, बीना देवी, आशा देवी, गंगादेवी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com