रुद्रपुर से चरस खरीदने पहुंचे दो लोगों को बागेश्वर पुलिस ने दबोचा

खबर शेयर करें

बागेश्वर। महानगरों से आए दो युवक अपने साथ यहां से चरस ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों को चरस के साथ दबोचा। अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली बागेश्वर में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। दोनों को जिला न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। 

नशा मुक्त अभियान के तहत कोतवाली पुलिस को सफलता हासिल हुई है। पुलिस टीम ने रुद्रपुर निवासी दो युवकों 24 वर्षीय केशव लाल पुत्र गुणी राम निवासी शिव नगर ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर, एवं 22 वर्षीय लक्षित गोगना पुत्र करण सिंह मैन मार्केट भल्ला मेडिकल गली रुद्रपुर के पास से 430 ग्राम अवैध चरस लेकर जा रहे थे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दुःखद...नौकुचियाताल के शिलौटी गांव में गुलदार ने महिला  को मार डाला

मामले खुलासा करते कोतवाल कैलाश सिंह नेगी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों युवक अरे बाई पास से ध्यागण रोड़ में मोटर साइकिल यूके 06 बीएच 1767 टीवीएस वाहन जा रहे थे। वहां लेडी रूटीन चेकिंग कर रही पुलिस टीम ने दोनों की तलाशी ली। उनके पास से अवैध चरस बरामद हुई। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। गुरुवार को दिनों अभियुक्तों को जिला न्यायालय में पेश किया गया। जहां से दोनों को अल्मोड़ा जेल भेज दिया गया है। इधर पुलिस टीम द्वारा अवैध चरस पकड़े जाने पर एसपी अक्षय कोंडे ने टीम की सराहना की गई। उन्होंने बताया कि जिले को नशा मुक्त करने के लिए पुलिस द्वारा आगे भी अभियान जारी रखा जायेगा। पुलिस टीम में कोतवाल कैलाश नेगी, तारा सिंह गढ़िया, मनोहर सिंह, नरेंद्र गोस्वामी, भुवन सिंह शामिल थे। 

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119