बागेश्वर…तीन किलो चरस के साथ पंतनगर व हल्दूचौड़ के दो लोग गिरफ्तार
नशामुक्त बागेश्वर बनाने की मुहिम में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। एसओजी व झिरौली पुलिस की टीम ने तीन किलो, 128 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद उन्हें अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। पुलिस उन लोगों के खिलाफ भी जांच कर रही है जहां से चरस खरीदी गई है। झिरोली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम एसओजी व झिरौली पुलिस की टीम जोशी गांव के पास चेकिंग कर रही थी। तभी उन्होंने चेकिंग के दौरान कार संख्या यूके-05-टीए-3284 को संदिग्ध प्रतीत होने पर रोककर पूछताछ की। उसमें दो लाग बैठे थे। जिन्होने अपना नाम 20 वर्षीय मनीष कुमार पुत्र रमेश निवासी गोल गेट, थाना पंतनगर, जिला ऊधम सिंह नगर तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम 30 वर्षीय राम सिंह पुत्र भूपाल सिंह, निवासी हल्दूचौड़, थाना लालकुंआ, जिला नैनीताल बताया।
पुलिस ने कार की सघन जांच की। एक बैग में दो पारदर्शी पन्नियों में क्रमशः 1.424 किलो व 1.704 किलो समेत कुल 3.128 किलो अवैध चरस बरामद की गई। पुलिस ने दोनों को मौके से गिरफ्तार किया और उन्हें झिरौली थाने में ले आई। पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी की मौजूदगी में दोनों के खिलाफ थाना झिरौली में धारा 08/20/60 एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। गुरुवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय के आदेश के बाद दोनों को अल्मोड़ा जेल भेज दिया है। कार को एमबी एक्ट के तहत सीज कर दिया है। इधर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि पकड़ी गई चरस की कीमत करीब तीन लाख है। उन्होंने कहा कि चरस कहां से खरीदी इसकी भी जांच की जाएगी। नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com