पुलिस ने स्मैक तस्करी की आरोप में बेबी उर्फ चाची बरेली से गिरफ्तार
कोटद्वार। कोटद्वार पुलिस ने उत्तर प्रदेश से स्मैक की तस्करी करने वाली बेबी उर्फ चाची को बरेली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बेबी लम्बे समय से बड़े पैमाने पर स्मैक की तस्करी में लिप्त थी। बेबी ने बताया कि बीमार बेटे के उपचार के लिए उसने ये पेशा अपनाया था और पूर्व में उनकी सास भी स्मैक तस्करी का काम करती थी। सोमवार को कोटद्वार कोतवाली में पत्रकारों से रूबरू होते हुए अपर पुलिस अधीक्षक जया बलोनी ने बताया कि लम्बे समय से पुलिस को बेबी के बारे में सूचना मिल रही थी। इसके बाद पुलिस ने उसको दबोचने के लिए कई टीमों का गठन करते हुए योजना बनाई।
बताया कि पुलिस की टीम ने बरेली से आरोपी बेबी पत्नी दिलीप निवासी गंगापुर थाना बारदई को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव, सीआईयू प्रभारी मोहम्मद अकरम, एसएसआई जयपाल चौहान, उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा, सूरत शर्मा, दीपक अरोड़ा, हेड कांस्टेबल सतेन्द्र यादव, कांस्टेबल राहुल, नेहा और पीआरडी जवान मीना शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com