भरत शत्रुघ्न के अभिनय से दर्शक हुए भावुक –महाकाली रामलीला का 94वे वर्ष में प्रवेश
–रामलीला देखने उमड़ रही दर्शकों की भीड़
-हास्य कलाकारों ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया
कविता रावल गंगोलीहाट
श्री महाकाली दरबार रामलीला कमेटी एवं सांस्कृतिक मंच की रामलीला के छठे दिवस पर दशरथ मरण , भरत कैकई संवाद , शत्रुघ्न ने मंथरा की पिटाई की , कैकई ने भरत को पिता के स्वर्गवास व श्री राम के बनवास की सूचना दी तो भरत क्रोधित एवं शोकाकुल हो गए तब भरत सभी मातावों को लेकर बन को चले वहां निषादराज व केवट परिवार द्वारा भरत से क्रोधित होना और श्री राम को भरत के बन आगमन की सूचना देना , पिता के स्वर्गवास की सूचना पर श्री राम शोकाकुल हो गए , भरत शत्रुघ्न के लाख विनय करने पर भी श्री राम अयोध्या नहीं लौटे , श्री राम ने भरत को अपनी खड़ाऊँ देकर भरत शत्रुघ्न को अयोध्या को लौटाया । इससे पूर्व हास्य कलाकार हरगोविंद रावल, कमल रावल , प्रकाश रावल , सुरिया रावल , नन्हे जोकर मानस उप्रेती , जीवन बुगला बब्लू ने दर्शकों को खूब गुद गुदाया । अमित बोरा की टीम ने सुंदर प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरी ।
श्री महाकाली दरबार रामलीला कमेटी एवं सांस्कृतिक मंच की रामलीला इस वर्ष 94 वे वर्ष में प्रवेश करते हुए रामलीला की सुंदर प्रस्तुति दे रही है । दर्शक देर रात तक रामलीला का आनंद ले रहे हैं दर्शकों की भीड़ देखकर आयोजक मंडल के चेहरे खिले हुए हैं । राम की भूमिका जितेंद्र रावल , लक्ष्मण लोकेश पंडा, सीता तुषार रावल , भरत चिराग धानिक , शत्रुघ्न विशाल बोहरा , दशरथ कैलाश सिंह व कैकई का अभिनय कमलेश उप्रेती कर रहे हैं। कमेटी के अध्यक्ष हेमराज रावल , मुख्य निर्देशक सूबेदार शंकर सिंह रावल, सह निर्देशक कैलाश सिंह, संरक्षक सूबेदार मोहन सिंह रावल , किशन उप्रेती , वक्ता मैनेजर दीपक जोशी , सह वक्ता मैनेजर किशन पाठक , कमल रावल , कोषाध्यक्ष नरेंद्र रावल जे ई, सचिव गजेंद्र रावल , उपाध्यक्ष विजय साह, मेकअप मैंन त्रिभुवन बिष्ट , षष्ठी रावल, नवीन उप्रेती , संजय रावल , हारमोनियम मास्टर विशाल कुमार , तबला वादक प्रियांशु चावला , पारस पंत सहित दर्जनों लोग सहयोग कर रहे हैं ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com