भाटगांव ने जीता फुटबाल फेडरेशन कप -एक माह में दो फाइनल जीतने वाली भाटगांव पहली टीम बनी

खबर शेयर करें


कविता रावल
फुटबॉल फेडरेशन गंगोलीहाट के बैनर तले आयोजित 7- ए साइट ना़ंक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फायनल मुकाबला भाट गांव और खाती जनरल स्टोर की टीमों के बीच खेला गया। बहुत ही रोमांचक मुकाबले में निर्धारित समय में दोनों ही टीमें 1-1 गोल कर बराबरी में रही फिर रैफरी ने पैनल्टी सूट से मुकाबला कराया जिसमें सैकड़ों की संख्या में आये दर्शकों की धड़कन भी बढ़ती रही और अंततः रोमांचक मुकाबले में भाट गांव की टीम ने कोई गलती न करते हुए विजयी गोल दागकर फेडरेशन फुटबॉल क्लब मैच अपने नाम किया। भाटगांव एक माह में दो टूर्नामेंट जीतने वाली पहली टीम बनी ।

फेडरेशन फुटबॉल क्लब की ओर से 10 हजार का नगद पुरस्कार उपविजेता टीम को और 25 हजार रुपये विजयी टीम को दिया गया। इसके साथ ही दोनों टीमों के रोमांचक मुकाबले को देखने आये दर्शकों की ओर से भी इन दोनों ही टीमों पर नगद इनाम घोषित किया गया जिसमें 8-9 हजार रूपये दोनों ही टीमों को अलग से मिले।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पुलिस ने मुठभेड़ में बरेली के दो चेन स्नैचर दबोचे


फाइनल मुकाबले में निर्णायक की भूमिका रेफरी दीपक रावल ने और लाइन मैन की भूमिका रवीन्द्र जोशी और विवेक बर्मा ने निभाई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  महिला सुरक्षा को लेकर डीएम वंदना सख्त -विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की


फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका गंगोलीहाट की अध्यक्षा जयश्री पाठक, पूर्व विधायक मीना गंगोला, थाना प्रभारी मंगल सिंह, काग्रेश नगर अध्यक्ष नारायण बोरा , गुरुदेव कार्की ,कल्याण सिंह धानिक, षष्ठी रावल, मुकेश रावल, सुरेन्द्र बिष्ट, हेमराज रावल , राम सिंह बिष्ट , मोहन कार्की, एडवोकेट जितेंद्र देउपा, सभासद संजू बोरा, सभासद नीरज रावल, संजय रावल बब्लू पाण्डे, रवींद्र जोशी, विवेक बर्मा, दरपान बिष्ट, गुड्डू भाटिया, भगत परगांई युवराज खाती, भरत खाती ,निखिल साह, आदि मौजूद रहे । फुटबॉल फेडरेशन के सदस्य नारायण बोरा ने बताया कि अगले वर्ष से अंडर 15 और अंडर 19 फुटबॉल मैच भी कराये जायेंगे। लगातार चले इन मैचों का आंखों देखा हाल शिक्षक त्रिभुवन बिष्ट ,सुबोध जोशी और निखिल साह ने सुनाया । टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजकों ने सभी खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया ।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119