बिग ब्रेकिंग…किस पर करें भरोशा… एसबीआई के कैसे नहीं हड़प लिए 14 लाख, आरोपी फरार

खबर शेयर करें

एसबीआई के कैशियर ने बैंक के साढ़े 14 लाख रुपये हड़प लिए। पैसे हड़पने के बाद कैशियर फरार हो गया। पैसे हड़पने वाले कैशियर के फरार होने पर शाखा प्रबंधक ने आरोपी कैशियर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।      भारतीय स्टेट बैंक की बहेड़ी शाखा के प्रबंधक इंद्रपाल गौतम के अनुसार बैंक की सर्विस मैनेजर सुप्रिया सुहासिनी व कैश अधिकारी रामानुज ने 18 नवम्बर 2022 को बताया कि बैंक में 14,50,000 रुपये का कैश कम है। उन्होंने इसकी सूचना रीजनल ऑफिस को दी जिस पर रीजनल ऑफिस के लोगों ने जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि पूर्व कैशियर अमित कपूर पुत्र रामनाथ निवासी एच एन 47 पार्ट प्रथम महानगर बरेली ने 14  लाख 50 हज़ार रुपए का गवन कर हड़प लिए। उक्त रकम हड़पने के कुछ दिनों बाद कैशियर का रिछा शाखा में ट्रांसफर हो गया।

जब अमित कपूर को 14 लाख 50 हज़ार रुपये गायब होने की सूचना दी तो वह रिछा शाखा से यह कह कर चला गया कि उसे कैश के सम्बंध में बहेड़ी की शाखा में जाना है। तब से आज तक वह रिछा शाखा भी नही पहुंचा है। बैंक के लोग उसके महानगर स्थित घर भी गए लेकिन वह वहां भी नही मिला। इसके बाद कैशियर रीजनल ऑफिस को यह लिख कर दे आया कि उसके खिलाफ कोई कार्यवाही न की जाए वह यह रुपया जमा कर देगा। बैंक के रीजनल ऑफिस पीलीभीत से अनुमति मिलने के बाद शाखा प्रबंधक ने कैशियर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119