बिग ब्रेकिंग : आरटीई से निजी स्कूलों में दाखिले को मिला एक और मौका

देहरादून। शिक्षा का अधिकार अधिनियम(आरटीई) में निजी स्कूलों में दाखिले के लिए शिक्षा विभाग ने एक और मौका दिया है। इसके लिए 14 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। 18 अगस्त तक कक्षा एक में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस सत्र में अभी दो चरण में प्रवेश हो चुके हैं और बाकी खाली सीटों पर तीसरे चरण की प्रक्रिया शुरू की गई है। शिक्षा महानिदेशक दीप्ति सिंह ने बताया कि सभी जिलों में आरटीई के तहत प्रवेश के लिए तीसरे चरण की प्रक्रिया शुरू की है।
अपवंचित और गरीब बच्चों को अपने निकटस्थ निजी स्कूल में कक्षा एक में दाखिले का मौका इससे मिलेगा। उन्होंने बताया कि पिछले चरणों की तरह इस बार भी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन और लॉटरी के माध्यम से की जाएगी। सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि वह हर हाल में खाली सीटों पर 30 अगस्त तक प्रवेश सुनिश्चित करें, ताकि नए एडमिशन लेने वाले बच्चों की पढ़ाई विधिवत शुरू की जा सके। शिक्षा महानिदेशक ने कहा कि प्रवेश प्रक्रिया में मानकों का सख्ती से पालन करने और आय प्रमाण पत्रों की जांच में राजस्व विभाग से पुष्टि करवाने के लिए कहा गया है।
मालूम हो कि इस बार जिलों में फर्जी आय प्रमाण पत्र के मामले सामने आने कई प्रवेश रद्द किए गए थे। स्कूलों को दो दिन का समय आरटीई के तहत स्कूलों को भी पंजीकरण के लिए कल 11 अगस्त का समय दिया गया है। इसमें ऐसे स्कूलों को पंजीकरण करवाना होगा, जो नए खुले हैं और अभी आरटीई के दायरे में नहीं है। अगर कोई स्कूल पंजीकरण नहीं करवाता है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 17 हजार सीटें हैं आरक्षित इस साल आरटीई के तहत कक्षा एक में प्रवेश के लिए 3781 निजी स्कूलों में 17 हजार से ज्यादा सीटें आरक्षित की गई थीं।
अभी 60 फीसदी सीटों पर ही एडमिशन हो पाए हैं, बाकी 40 फीसदी सीटों पर दाखिले के लिए यह मौका दिया जा रहा है। राज्य में इस समय आरटीई के तहत 90 हजार से ज्यादा अपवंचित वर्ग और गरीब छात्र निजी स्कूलों में पढ़ रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com