बड़ी खबर…मेडिकल कॉलेजों से हटेंगे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी
देहरादून। स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों को मेडिकल कॉलेजों से हटाया जाएगा। महानिदेशक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा निदेशक के बीच जल्द ही इस संदर्भ में बैठक होने जा रही है। इस बैठक के बाद कर्मचारियों को हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। विदित है कि महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ विनीता शाह ने राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में तैनात स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को वापस मूल विभाग लौटने के निर्देश दिए हैं। लेकिन मेडिकल कॉलेजों में कर्मचारियों की कमी को देखते हुए वापसी शुरू नहीं हो पा रही है। इसे देखते हुए महानिदेशक स्वास्थ्य और निदेशक चिकित्सा शिक्षा के बीच जल्द बैठक का निर्णय लिया गया है। महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ विनीता शाह ने बताया कि मेडिकल कॉलेजों से स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी हटाए जाने हैं। इस संदर्भ में निदेशक चिकित्सा शिक्षा को पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा कि निदेशक चिकित्सा शिक्षा के साथ जल्द बैठक जिसके बाद चरणबद्ध तरीके से कर्मचारियों की वापसी शुरू कर दी जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने राज्य के अस्पतालों में अटैचमेंट पर चल रहे कर्मचारियों को वापस मूल तैनाती पर भेजने के निर्देश दिए थे। स्वास्थ्य महानिदेशक की ओर से भी इस संदर्भ में आदेश किए गए थे। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कई कर्मचारी इस आदेश के बाद भी मूल तैनाती स्थल पर नहीं लौटे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com