मोबाइल शोरूम से बड़ी संख्या में करोड़ों के फोन चोरी

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। नैनीताल रोड डीएम बंगले से कुछ दूरी पर स्थित मोबाइल शोरूम से बड़ी संख्या में फोन चोरी हो गए।

शोरूम कर्मचारियों का दावा है कि वन प्लस कंपनी के इन 160 फोन जिनकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ है। चोरी हो गए हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  आठ घंटे तक नशे में रखने वाले 49 इंजेक्शन संग एक गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक आगरा निवासी विष्णु खंडेलवाल का नैनीताल रोड पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने वन प्लस ब्रांड स्टोर है। वन प्लस के मोबाइल काफी महेंगे माने जाते हैं। स्टोर से जुड़े लोगों ने बताया कि अन्य दिनों की तरह गुरुवार रात नौ बजे स्टोर बंद कर दिया गया था। सुबह 9.30 बजे करीब आने पर घटना का पता चला। बताया जा रहा है कि शटर तोड़ने की बजाय उसे ऊपर उठाकर लॉक को साइड किया गया था। सीसीटीवी में नकाबपोश कैद भी हुए हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बदमाशों ने लूट के इरादे से घर में घुस की फायरिंग, रिपोर्ट दर्ज

वहीं मामले की सूचना मिलने पर भोटिया पड़ाव चौकी इंचार्ज प्रकाश पोखरियाल, एसआई दिनेश जोशी समेत अन्य लोग जांच में जुट गए हैं। सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग को कब्जे में ले लिया गया है। इसके अलावा एक गार्ड से भी पूछताछ की जा रही है। आगरा से स्टोर मालिक के आने का भी इंतजार किया जा रहा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119