बलमा बिन कैसे कटे रतिया’ होली की धूम
अल्मोड़ा सहित सम्पूर्ण कुमाऊँ में होली की धूम मची है, वहीं कोशी के दोलाघट गांव में भी होल्यार मस्ती के साथ होली का आनंद ले रहे है, विगत दिवस होली दोलाघट के निवासी स्व. नवीन चन्द्र जोशी के आवास पर सम्पन्न हुई।
इस दौरान होली में मस्त होल्यारों ने खूब रंगो की होली खेली। गांवों में लोग होली का लुत्फ उठा रहे हैं। दोलाघट में होली के आंगनों में रातभर बैठकी होली हो रही है। इस होली में बलमा बिन कैसे कटे रतिया सहित हरिधर मुकुट खेले होली सहित कई होली गीतों में होल्यारों को झूमने पर मजबूर कर दिया। आजकल हर आम व खास आदमी होली के रंग में डूबा है। होली में गुजिया, बालुसाई, आलू के गुटके, चिप्स आदि होल्यारों को परोसा जा रहा है। दोलाघट क्षेत्र में महिलाओं की होली में भी खूब रंग जम रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com