विनय किरौला का प्रचार अभियान जारी-

खबर शेयर करें

विवेकानंदपुरी, रैलापाली, इन्दिरा कालोनी तथा मकेड़ी क्षेत्र में किया प्रचार जनता का मिल रहा अपार समर्थन-

शिवेंद्र गोस्वामी

अलमोडा। विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रकिया के बाद प्रत्याशियों द्वारा प्रचार अभियान जारी है इसी क्रम में 52- अल्मोड़ा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन करवा चुके विनय किरौला द्वारा आज दिनांक 29 जनवरी 2022 को अपना प्रचार अभियान अल्मोड़ा नगरपालिका के विवेकानंदपुरी, रैलापाली वार्ड तथा इंदिरा कालोनी में किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  हल्द्वानी…नगर निगम क्षेत्र वार्ड नंबर-16 में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 92 लोगों का परीक्षण


मौहल्ले वासियों ने विनय किरौला को बताया कि आये दिन मौहल्ले वासी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। 2-3 दिन छोड़कर पानी मिलता है। सफाई की कोई उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण आये दिन कालोनी में मनमुटाव होते रहता है। विनय किरौला ने सभी को आश्वसत करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई प्रमुखता से अल्मोड़ा को आधारभूत सुविधाओं से लैस करना है जिसे हमने अपने घोषणा पत्र में भी स्थान दिया है।
इसके लिये हमारे पास मजबूत विचार है जिससे मौहल्ले में आधारभूत समस्याओं का निस्तारण सुनियोजित तरीके से होगा।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  देर शाम सुयालबाड़ी के पास कार व बाइक की जोरदार भिड़ंत में दो घायल


इसलिए आगामी 14 फरवरी को अधिक से अधिक संख्या में सहयोग कर विजयी बनायें जिससे विधानसभा तक पहुंचकर अपने क्षेत्र की मजबूत पैरवी की जा सके। इस अवसर पर विधायक प्रत्याशी विनय किरौला, विरेंद्र अनवाल,नीरज कनवाल,राहुल कनवाल,कार्तिकेय कनवाल,तेज सिंह कनवाल,अनिल कनवाल,कमलेश सनवाल,दीपक दानी,अमित चौधरी,हरीश बिष्ट, सुन्दर लटवाल, हरीश नगरकोटी,पंकज रौतेला, मयंक पंत,इत्यादि लोग मौजूद रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119