पहाड़ से पलायन रोककर उत्कृष्ट शिक्षा के लिए संकल्पित है बीरशिवा स्कूल चौखुटिया


-सीबीएसई बोर्ड का यह आधुनिक सुख सुविधाओ से युक्त अनूठा विद्यालय
-विद्यालय का उद्देश्य दुर्गम क्षेत्र मे छात्र-छात्राओं को वे सभी सुविधाएं प्रदान करना, जो मैदानी इलाकों के विद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्राप्त कर रहे है
चौखुटिया (अल्मोड़ा ) पहाड़ की सुंदर वादियों में बसा बीरशिवा स्कूल, चौखुटिया एवं मासी जैसे दुर्गम इलाको के बीच 2010 से शिक्षा का केंद्र बना हुआ है। इस क्षेत्र का सीबीएसई बोर्ड का यह आधुनिक सुख सुविधाओ से युक्त एक अनूठा विद्यालय है।

इस विद्यालय की नींव इसी क्षेत्र के विभिन्न कार्यो मे अग्रणी रहे शिक्षाविद् एवं विद्वानों के प्रेरणास्रोत रखी गई है। यह विद्यालय सीबीएससी बोर्ड नई दिल्ली द्वारा पूर्णतः मान्यता प्राप्त होकर सीबीएससी माध्यम से सेकेंडरी एजुकेशन प्रदान करता है।

पूर्णतः अंग्रेजी माध्यम से चलने वाला यह आधुनिक विद्यालय विद्यार्थियों में अपनी संस्कृति एवं नैतिक मूल्यों को बनाये हुए है।
विद्यालय का उद्देश्य :-
विद्यालय का उद्देश्य इस दुर्गम क्षेत्र मे छात्र-छात्राओं को वे सभी सुविधाएं प्रदान करना है, जो कि मैदानी इलाकों के विद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्राप्त कर रहे है। विद्यालय इस दुर्गम क्षेत्र के लिए रोजगार उत्पन्न कर पलायन को रोकने में भी मददगार साबित हो रहा है।
विद्यालय की विशेषताएं
1) विद्यालय पूर्णतः तकनीकी शिक्षा प्रणाली से संचालित है, जिसमें कि स्मार्ट बोर्ड, डिजिटल क्लास, कंप्यूटरीकृत शिक्षा, रोबोटिक कक्षाएं आदि सम्मिलित हैं।
2) यह विद्यालय अपनी पुरातन संस्कृति को जोड़ता हुआ विद्यार्थियों को विद्यालय में वैदिक गणित शिक्षा व अपनी भौगोलिक संस्कृति का ज्ञान प्रदान कर रहा है।
3) विद्यालय का भवन एवं परिसर आधुनिक सुख-सुविधाओ से युक्त है, जो कि विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं सुविधाओ के लिए वचनबद्ध है।
4) विशेष बालिका शिक्षा
“बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ” के वाक्य को वास्तविकता मे बदलता यह विद्यालय बेटियों को विशेष शिक्षा सुविधा (छात्रवृत्ति) प्रदान करता है,साथ ही उन्हे स्वावलंबी बनाने के लिये विशेष कार्यक्रमो का आयोजन विद्यालय में कराया जाता है। विद्यालय का मानना है कि शिक्षित लड़कियां आय अर्जित करती हैं और अपने घर व अर्थव्यवस्था को अधिक मज़बूत करती हैं।
इसके साथ ही विद्यालय मे छात्राओं को उचित स्वास्थ्य / व्यक्तिगत स्वछता /लड़कियों के उचित पोषण और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में एवं यौन अपराध संबंधी जानकरियाँ प्रदान करायी जाती हैं और उन्हें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक कराया जाता है जिससे उन्हें संभावित खतरों से बचने और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिल सके।
5) नई शिक्षा नीति के अनुसार पाठ्यक्रम
इस विद्यालय मे नई शिक्षा नीति के अंतर्गत ज्यादातर विषयों मे करके सीखने अर्थात प्रयोगात्मक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता है, जिसके लिए विद्यालय में विभिन्न् प्रकार की लैब, कौशल् कक्षाएं संचालित की जाती हैं। जिसके अंतर्गत मैथ्स लैब, केमेष्ट्री लैब, फिजिक्स लैब, बायोलोजी लैब, रोबोटिक लैब, समाजिक् विज्ञान लैब विद्यालय परिसर में उपलब्ध हैं।

6) विद्यालय छात्रों के सीखने के अनुभव को बढ़ाने के लिए अभिनव और अनुभवात्मक शिक्षण पद्धतियों के उपयोग का समर्थन करता है।
7) खेल (क्रीड़ा) सम्बन्धी सुविधाएं :- विद्यालय में हर वर्ग के विद्यार्थीयों के लिए आधुनिक खेल सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, छोटे विद्यार्थीयों के लिए पार्क एवम् झूले तथा बड़े विद्यार्थीयों के लिए बासकेट बॉल, वॉली बॉल, टेबल टेनिस, एवं योग तथा ताईकवांडो प्रशिक्षण की सुविधाएं विद्यालय प्रदान करता है।
अन्य कई प्रकार के खेल कूद संबंधी यंत्र विद्यालय परिसर में रखे गए हैं जो की बच्चों की दिमागी /बौधिक क्षमता का विकास करने के साथ उन्हें सदस्यों के बीच सहयोग और समन्वय से संबंधित भावनाओं का विकास करने में कारगर सिद्ध होते हैं तथा उनकी शिक्षा संबंधित एकाग्रता को बनाए रखने में सहायक होते हैं ।
8) शिक्षक शिक्षिकाओं की समय-समय पर ट्रेनिंग व कार्यशालाओ का आयोजन
समय समय पर शिक्षक शिक्षिकाओं को आधुनिक शिक्षा में प्रबल बनाने हेतु विद्यालय प्रबंधन व एक्स्पर्टस द्वारा कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता है,
क्योंकि शिक्षा को रोचक बनाने में शिक्षको की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए शिक्षको को एक ऐसा वातावरण बनाने हेतु तैयार किया जाता है जहाँ बच्चे सहज और उत्सुक महसूस करें, सीखने के लिए प्रेरित हों और विभिन्न गतिविधियों में भाग लें जिससे शिक्षक अपने शिक्षण को सरल व विद्यार्थीयों की मानसिक क्षमताओं के अनुसार रोचक बना सके।
9) करियर काउंसिलिंग
विद्यालय में विद्यार्थियों हेतु व्यक्तित्व विकास एवं रोजगार परक कार्यशाला, एक्सपर्टस टीम द्वारा समय समय पर दी जाती हैं। जिस से छात्र छात्राओं की दुविधाओ का निवारण किया जा सके।
इस विद्यालय में हर वर्ष विद्यार्थियों द्वारा विभिन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया जाता है। इन प्रतियोगिताओं में सफलता, विद्यार्थी व विद्यालय की पहचान को मजबूत बनाती हैं और छात्रों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं तथा उनमें रचनात्मक सोच को बढ़ावा देती है ।
10) विद्यालय में प्रतिमाह शिक्षक अभिभावक बैठक
विद्यालय, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के बीच शिक्षा से संबंधित एक मजबूत संबंध स्थापित करने के लिए कई तरह के प्रयास करता हैं, जिसमें प्रतिमाह नियमित संवाद, अभिभावक-शिक्षक बैठकें, और शैक्षिक गतिविधियों में अभिभावकों की भागीदारी शामिल है.
बीरशिवा का समस्त विद्यालय परिवार एवं प्रबंधन उपरोक्त कार्यो के प्रति पूर्ण समर्पित भाव से कार्य कर रहा है, जिससे इस सुदूरवर्ती एवम् दुर्गम क्षेत्र में पलायन रुक सके एवं विद्यार्थियों का चतुर्मुखी विकास हो सके, जो की आधुनिक समय की आवश्यकता भी है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com