उत्तराखंड के स्कूलों में पढ़ाए जाएंगे बीआईएस मानक

देहरादून। उत्पादों की गुणवत्ता और सेवाओं को लेकर अब स्कूलों में बीआईएस मानक की पढ़ाई होगी। बकायदा इसके लिए पचास पाठों की किताब भी तैयार की गई है। स्कूलों में हर हफ्ते शनिवार को बीआईएस मानक की क्लास चलेगी। भारतीय मानक ब्यूरो ने ऐसी पहल पूरे देशभर में की है।
छात्रों को गुणवत्ता, मानकीकरण और उपभोक्ता संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूलों में मानक क्लबों की स्थापना की जा रही है। उत्तराखंड में भी इसकी शुरूआत करने के लिए भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से शिक्षा विभाग को प्रस्ताव दिया गया था, जिसे शिक्षा विभाग ने मंजूरी दे दी है। शिक्षा महानिदेशक दीप्ति सिंह ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक को बीआईएस मानक क्लब को राज्य के शैक्षिक कैलेंडर में शामिल करने के आदेश दिए हैं। निदेशक माध्यमिक शिक्षा डॉ.मुकुल कुमार सती ने बताया कि बीआईएस से जुड़ी गतिविधियां हर स्कूल में प्रत्येक शनिवार को होंगी।
इस दिन छात्र-छात्राएं उत्पादों के भारतीय मानकों, उनकी गुणवत्ता के साथ ही उपभोक्ता के अधिकारों की पढ़ाई करेंगे। चार स्तर पर होगी मानकों की पढ़ाई भारतीय मानक ब्यूरों ने स्कूलों में चार स्तर पर बीआईएस स्टैंडर्ड पढ़ाने का सुझाव दिया है। इसमें स्कूल स्तर पर स्थापित मानक क्लबों को शिक्षा विभाग की ओर से मान्यता दी जाएगी। हर सप्ताह एक दिन छात्रों को बीआईएस की ओर से तैयार पाठ्यक्रम को पढ़ाया जाएगा।
इसके लिए 50 पाठ की किताब तैयार की गई है। साथ ही साल में कम से कम तीन गतिविधियां क्विज, निबंध, मॉडल निर्माण और उपभोक्ता जागरूकता शिविर आयोजित की जाएंगी। प्रत्येक क्लब को मिलेंगे 10 हजार रुपये उत्तराखंड में अभी 87 सरकारी और पांच अशासकीय स्कूलों में बीआईएस स्टैंडर्ड क्लब संचालित किए जा रहे हैं। इस साल 50 पीएम श्री स्कूलों में भी क्लब स्थापित किए जाएंगे। इन क्लबों को 10 हजार रुपये की वित्तीय सहायता भी दी जाएगी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com