भाजपा ने चुनाव प्रचार-प्रसार का विधिवत उद्घाटन किया-

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी
अल्मोड़ा 01 फरवरी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंगलवार को चुनाव प्रचार प्रसार का विधिवत उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद अजय टम्टा, रघुनाथ सिंह चौहान, कैलाश शर्मा, गोविंद पिलख्वाल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का षुभारंभ किया। रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि आप लोगों के आशीर्वाद से मोदी जी के द्वारा चलाई गई उज्जवला योजना, गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना, अटल बिहारी वाजपेई जी ने राज्य बनाया उन को संवारने का काम प्रधानमंत्री कर रहे हैं। उन्होंने अपने विकास कार्यों का बखान करते हुए कहा कि 25 करोड़ की सीवर लाइन, 25 करोड़ से पानी की योजना, लगभग 8 करोड रुपए से ट्रक स्टैंड, 86 लाख रुपये से रानीधारा रोड का डामरीकरण, नैना देवी में गीता भवन के लिए 70 लाख रुपये के साथ ही सेराघाट में अस्पताल का निर्माण चल रहा हैं। कोरोना काल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कायर्, शिक्षा के क्षेत्र में कक्षा कक्षों का निर्माण अल्मोड़ा में सोबन सिंह जीना विष्वविद्यालय बनाने का काम भाजपा सरकार में हुआ हैं।

मुख्य अतिथि सांसद अजय टम्टा ने कहा कि सर्वप्रथम राष्ट्र को स्वीकार करते हुए हम साठी पार के नारे को साकार करने जा रहे हैं एक भारत श्रेष्ठ भारत एक निशान के तहत धारा 370 को हमने खत्म किया। एक राशन कार्ड, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान योजना, भारत के अंतरंग सीमा की चौकसी हो या कोरोना काल में देश को वैक्सीनेशन का काम भाजपा ने किया। विधायक प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने कहा कि निवर्तमान विधायक रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा किए गए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जब वह विधायक थे तब उन्होंने कई सड़क योजना का निर्माण कार्य किया। पिछले 10 सालों में कोई भी विकास कार्य नहीं हुए क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें अपने प्राणों की आहुति भी देनी पड़े तो वह क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा आगे रहेंगे। विधायक बनने के बाद तुरंत वह कार्य कराएंगे जो निवर्तमान विधायक द्वारा किए गए हैं। उत्तराखंड में 60 से अधिक सीटें भाजपा जीतेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने मन में कोई संशय मत रखिए अल्मोड़ा का गौरव बढ़ाने का काम करेगा। 100 सीटों पर मेडिकल की शिक्षा मेडिकल कॉलेज में दी जाएगी। कार्यक्रम में गोविंद पिलख्वाल, निर्मला जोशी, राधिका जोशी, किरण पंत, मनोज वर्मा, अजीत सिंह कार्की, रणजीत भंडारी, धर्मवीर, कैलाश गुरुरानी, दीपक वर्मा, ललित मेहता, राजेंद्र राणा, विनोद रावत, मनोज जोशी, राजा खान, मीना नेगी, मीणा भैसोड़ा, अर्जुन बिष्ट, दीप्ति सोनकर, मनोज वर्मा, भैरव गोस्वामी, मनीष जोशी, अमित शाह, महेश बिष्ट, सुधांशु शाह, संदीप श्रीवास्तव, देवाशीष नेगी, जगत भट्ट, मनीष जोशी, निरंजन पांडे, प्रेम खोलिया, हंसा शर्मा, मनीषा बिष्ट, चन्द्रा जोशी, संजय शाह, पूनम पालीवाल, सुंदर भोजक, राजेंद्र बिष्ट, हितेश नेगी, नवीन बिष्ट, मदन बिष्ट, संजय बिष्ट, हेम भंडारी, आनंद कुमार, जोगा सिंह, सौरभ वर्मा, लोकेश कालाकोटी, पंकज वर्मा, भुवन बिष्ट, मनीष बिष्ट, चंदन रावत, रेखा आयर्, गीता जोशी, धर्मेंद्र बिष्ट, कृष्ण बहादुर, शैलेंद्र साह आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  समूह "ग" के 4405 पदों पर इसी माह शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया 
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119