भाजपा नेता डॉ0 विद्याधर सिंह नेगी ने भिकियासैंण नगर पंचायत में किया रोड शो –
एसआर चंद्रा
बाजार में जगह-जगह हुआ नेगी का फूल मालाओं से स्वागत-
डा0 नेगी रानीखेत विधानसभा से करगें विधायक की दावेदारी-
भिकियासैंण। आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दल सक्रिय नजर आ रहे हैं। वहीं अल्मोड़ा जिले की रानीखेत विघानसभा में भाजपा नेता डॉ विद्याधर सिंह नेगी के नेतृत्व ने सैकडो़ भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने नगर पंचायत भिकियासैंण बाजार के पनपोला ,खड़ी बाजार, किनारी बाजार,सदर बाजार,गांधी नगर, मुख्य बाजार बडियाली में रोड शो किया।
डॉ विद्याधर सिंह नेगी का भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने प्रोफेसर नेगी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं, भारतीय जनता पार्टी जिन्दाबाद के नारे लगाकर व ढोल , नगाड़ों ,फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
डॉ विद्याधर सिंह नेगी ने रानीखेत विधानसभा से अपनी दावेदारी की,साथ ही डॉ विद्याधर सिंह नेगी ने भाजपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ प्रत्येक घर -घर जाकर केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाओं की जानकारी दी।डॉ विद्याधर सिंह नेगी ने कहा की सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाएं का लाभ जनता को मिल रहा है। ग्रामीण सरकार की योजनाओं से बेहद खुश हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की धामी सरकार ने प्रदेश में हर वर्ग के लोगों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है। इनका लाभ आम लोगों को मिल रहा है। विकास कार्यों के लिए बूथ स्तर पार्टी पर मजबूती से 2022 में भाजपा पुन: सत्ता में लौटेगी।उन्होने कहा आज भी रानीखेत विधान सभा में अस्पताल रिफर सैन्टर बन गये है, रोजगार की कोई भी ठोस नीति अभी तक नही बनी है, यदि मुझे रानीखेत विधान से आपने मौका दिया तो रानीखेत विधान सभा एक माँडल के रूप में दिखेगा।
मुझे आज फक्र है कि मुझे सभी लोगो का समर्थन मिल रहा है।इससे पूर्व श्री नेगी ने भाजपा कार्यालय का भी उद्घाटन किया। अन्त में पूर्व विधान सभा अध्यक्ष स्व हर बंश कपूर की मृत्यु पर दो मिनट का शोक जताया। रोड शो अभियान में भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रिलोक सिंह भंडारी, मदन मेहरा,एड राकेश नेगी, आनन्द कडाकोटी, विनोद नेगी, रवि कुमार,ध्यान सिंह नेगी, प्रहलाद सिंह, राजेन्द्र सिंह, दिनेश वसनाल, महिपाल बिष्ट, बालम सिंह, सुरेन्द्र सिंह, गोविन्द राम, प्रकाश खाती, रमेश पांडे, निर्मला शर्मा, जीवन्ती देबी,बाला दत्त,जीवन सिह, पूरन चन्द्र भगत, भक्त राज सिंह, जीवन रौतेला, दिगपाल सिह, मदन सिंह, चन्दन सिंह आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com