भाजपा के कैलाश शर्मा का अल्मोड़ा नगर के विभिन्न मोहल्लों में प्रचार अभियान जोरों पर-

खबर शेयर करें

शिवेंद्र गोस्वामी

अल्मोड़ा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने घर घर जाकर अपना प्रचार अभियान करते हुए राज्य सरकार की उपलब्धि व सरकार की नीति को लेकर प्रचार अभियान किया जिसमें उन्होंने राज्य सरकार की पेयजल योजना के अंतर्गत हर घर जल योजना का प्रचार किया रेंगल बलम पतलिया कुमान, सिद्धपुर, सेझ,दतवालगॉव सरना ,डोबा,जुडकफून,रौनडाल,मे प्रत्याशीके साथ प्रकाश बिष्ट,प्रताप बिष्ट,महेंद्र रावत,आनंद कनवाल,कैलाश नाथ ,लीला बोरा,राहुल बिष्ट,संजय बिष्ट,भगवान बिष्ट,गोविन्द बिष्ट,हितेश बिष्ट,गोधन बिष्ट, भीम सिंह, गगा बिष्ट, धन सिंह आदि थे। प्रचार अभियान में डुगाधारा ,एनटीडी ,नियाजगंज,राजपुरा,नरसिंह बाड़ी, टम्टा मोहल्ला, पांडेखोला, रानीधारा, नंदादेवी, त्रिपुरसुंदरी तलाडबारी, रेखोली, रेलापाली, छाना,घुरसो, कुटगोली ,उदयारी,क्षेत्र का भ्रमण किया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  लालकुआं में दुग्ध वाहन वह 18 टायरा ट्रक की जबरदस्त टक्कर -एक की मौत, दो गंभीर घायल

इस दौरान जोशी, नीलम साह, दिवस तिवाड़ी, रमा जोशी,अजय वर्मा,कैलाश गुरुरानी, दीपक पांडे, करन टम्टा, मनोज जोशी,जगदीश जोशी, किरन पंत,बीना नयाल,मीना नेगी,हेमा सुप्याल, प्रेम मेर,माया जोशी,कलावती राणा,मदन बिष्ट,अर्जुन बिष्ट, किशन बिष्ट, हरीश लटवाल ,जोगा सिंह,संजय सिंह ,हेम भंडारी,कृष्णा पल्याल, प्रताप कनवाल,मदन कनवाल ,अनिल कुमार,प्रकाश आर्य राजू कुमार,इन्द्र लाल,राजेंद्र कुमार सुनील बिष्ट, दीपू अधिकारी,अक्षित पांड़े, संजय बिष्ट फकीर,अमित आर्य,आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119