लापता व्यक्ति का शव चट्टान पर मिला, पुलिस जांच में जुटी

अल्मोड़ा। धौलादेवी विकासखंड के ग्राम काफली निवासी 52 वर्षीय हरीश सिंह पुत्र कुवर सिंह, जो दो दिन से लापता थे, का शव मंगलवार को हनुमानगढ़ी सुवाखान के नीचे एक चट्टान पर मिला।
जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने हरीश सिंह की तलाश के लिए कांडानौला क्षेत्र की ओर खोजबीन शुरू की थी। इस दौरान उन्हें हनुमानगढ़ सुवाखान के पास सड़क से लगभग 200 फीट नीचे हरीश सिंह मृत अवस्था में मिले। ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना दन्या थाने को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है, जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
बताया जा रहा है कि हरीश सिंह काफलीखान में दुकान चलाते थे और दो दिन पूर्व किसी काम से कांडानौला गए थे, जिसके बाद से वे लापता थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com