चार दिन से लापता महिला का नहर से शव बरामद -मां और भाइयों के बीच किसी बात को लेकर हुआ था विवाद
सोमवार से लापता एक महिला का शव सिंचाई नहर में बरामद हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामनगर के मोहल्ला इंदिरा कॉलोनी निवासी शंकर कश्यप ने बताया कि उसकी 55 वर्षीय मां जोमती देवी पत्नी रामू कश्यप जो उसके भाइयों के साथ रेलवे स्टेशन के समीप रहती थी। उसका कहना था कि सोमवार उसकी मां और भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था तब से उसकी मां घर से लापता थी।
शंकर ने बताया कि गुरुवार की दोपहर उसने अपनी मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली पुलिस को भी दी थी। उसके बाद वह अपनी मां को खोजने के लिए अपने भाइयों के घर रेलवे स्टेशन पहुंचा था, लेकिन भाइयों के घर में ताला लगा होने के बाद आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि उसकी मां और भाइयों के बीच झगड़ा हुआ था और इसके बाद उसकी मां घर के समीप स्थित नहर में गिर गई थी। पड़ोसियों की बात सुनकर शंकर अपनी मां को नदी किनारे खोजते हुए हाथीडगर के पास पहुंच गया। जहां उसकी मां का शव हाथीडगर नहर से बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर ही है। वरिष्ठ उप निरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने बताया कि गुरुवार शाम को हाथीडगर सिंचाई विभाग की नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला का शव मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल लेकर आए। पंचनामा भर शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com