जैमर तोड़कर कार ले जाना पर्यटकों को पड़ा महंगा, माफी मांगने पर छोड़ा
नैनीताल। कानपुर से घूमने आए कुछ पर्यटकों को तल्लीताल क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन करना भारी पड़ गया। पुलिस द्वारा कार में लगाए गए जैमर को तोड़कर कार ले जाना पर्यटकों को महंगा पड़ गया। हालांकि बाद में गलती स्वीकारने पर जुर्माना भर उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
मंगलवार को कानपुर निवासी अभिषेक अपने साथियों के साथ नैनीताल घूमने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी कार तल्लीताल पुलिस चौकी के समीप ही पार्क कर दी। पुलिस की ओर से कई बार मुनादी के बाद भी वाहन नहीं हटाया गया, जिस पर पुलिस ने नियम अनुसार कार में पार्किंग जैमर लगा दिया।
कुछ देर बाद जब युवक लौटे तो बिना जानकारी लिए उन्होंने कार में बैठकर जैमर तोड़ दिया और वाहन लेकर निकल पड़े। राहगीरों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने उनका पीछा कर फांसी गधेरे टोल चुंगी पर वाहन को रोक लिया।
चौकी पहुंचने पर युवकों ने अपनी गलती स्वीकार की और जैमर तोड़ने से हुए नुकसान की भरपाई करने की बात कही। एसआई सतीश उपाध्याय ने बताया कि कार स्वामी अभिषेक द्वारा जुर्माना जमा करने के बाद उन्हें कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com
तल्लीताल से लापता महिला लखनऊ से बरामद, काउंसलिंग के बाद परिजनों को सौंपा
25.3 किलो अवैध गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार -मेरठ ले जाया जा रहा था माल