खुद के साथ परिवार को बर्बाद करता है नशा : आईजी

खबर शेयर करें


हल्द्वानी। समाज में बढ़ रहे नशे के चलन और नशे से होने वाली आपराधिक घटनाओं को लेकर आईजी व एसएसपी ने फेसबुक संवाद किया। संवाद में मनोचिकित्सक, नशा मुक्ति केंद्र संचालक और नशा छोड़ चुके लोगों ने नुकसान और दुष्प्रभाव बताए। शनिवार शाम हुए फेसबुक संवाद में आईजी डॉ. नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि अपराध के 80 फीसदी मामलों में नशा का सेवन कारण बनाता है। नशा करने वाला खुद के साथ परिवार को बर्बाद करता है। नशे का चलन खत्म करने के लिए खासकर कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों को आगे आकर पुलिस का सहयोग करना होगा। एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि कुछ सालों में नशे का चलन बढ़ा है। पुलिस ने भी कार्रवाई तेजी से की है, लेकिन जिले से नशे को पूरी तरह खत्म करने के लिए डिमांड को खत्म करना होगा। मनोचिकित्सक युवराज पंत ने कहा कि नशा छोड़ने के लिए मानसिक तौर पर मजबूत होना होगा। नशे को छोड़ने के लिए परिजनों को भी बच्चों पर ध्यान देने की आवश्यकता है। सीओ भूपेंद्र धोनी ने कहा कि जिला, प्रदेश और देश को तोड़ने का काम नशा करता है। इन्हें बचाने के लिए नशा खत्म करना होगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119