चौखुटिया जा रही बस पलटी, 6 लोग घायल

खबर शेयर करें

रामनगर। सोमवार सुबह रामनगर से चौखुटिया जा रही बस यूके 04पीए-0430 सड़क किनारे पलट गई, जिसमें 6 लोग घायल हो गए, जिनका रामनगर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार बस जब 7:45 के आसपास ढीकुली पहुंची तभी सामने से आ रहे ऑटो को बचाने के चक्कर में बस सड़क किनारे नीचे उतार दिया। मिट्टी गीली होने की वजह से बस का टायर धंस गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 10 सवारी बैठी थी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  प्रेमिका ने प्रेमी के घर पहुंचकर खाया विषैला पदार्थ -प्रेमिका के परिजनों ने किया हंगामा

स्थानीय ग्रामीणों ने मदद करते हुए घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से रामनगर अस्पताल भिजवाया। सूचना मिलती ही एसडीएम प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और अस्पताल में घायलों की जानकारी ली। हादसे में राकेश सिंह, महेंद्र सिंह, ऋतिक, नरेश पाल और चालक प्रताप सिंह घायल हो गए। जबकि एक युवक मामूली रूप से घायल था जो उपचार के बाद अपने गंतव्य को चला गया।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119