नरिमन तिराहा से गौला पुल मार्ग का निरीक्षण एवं अतिक्रमण हटाने का अभियान जारी

हल्द्वानी। जिलाधिकारी नैनीताल के निर्देशानुसार प्रशासन एवं नगर निगम की संयुक्त टीम ने नरिमन तिराहा से गौला पुल मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़क के अधिकार क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की प्रगति का अवलोकन किया गया। टीम ने पाया कि अधिकांश अतिक्रमण हटा दिए गए हैं, जबकि कुछ शेष संरचनाएं अभी भी मौजूद हैं।
संबंधित अतिक्रमणकारियों को शीघ्र हटाने के निर्देश दिए गए हैं। सभी शेष अतिक्रमण एक सप्ताह के भीतर स्वेच्छा से हटाए जाने होंगे, अन्यथा सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षा दीवार के निर्माण की स्थिति भी जांची गई, जिसमें उत्तराखण्ड शहरी क्षेत्र विकास प्राधिकरण द्वारा अब तक 200 मीटर से अधिक दीवार का निर्माण पूरा किया जा चुका है। शेष कार्य को तेज़ी से पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग-87 पर नरिमन तिराहा से गौला पुल तक 457.61 लाख रुपये की लागत से 440 मीटर लंबी (चार लेन चौड़ी) सड़क की मरम्मत एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। इस परियोजना में एक्स्ट्रा वाइडनिंग, GSB, WMM, DBM, BC, क्रैश बैरियर एवं साइनेज जैसी व्यवस्थाएं शामिल हैं। साथ ही पीडब्लूडी द्वारा चार लेन सड़क का निर्माण भी किया जाएगा, जिसकी टेंडर प्रक्रिया अगले 15 दिनों के भीतर पूरी होने की संभावना है।
इस निरीक्षण में सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, नगर आयुक्त ऋचा सिंह, उप जिलाधिकारी राहुल शाह, UUSDA एवं लोक निर्माण विभाग की टीम शामिल थी।
प्रशासन का लक्ष्य है कि इस मार्ग को पूर्णतः अतिक्रमण मुक्त कर शीघ्र ही एक मजबूत और सुरक्षित सड़क आम जनता के लिए सुगम एवं सुरक्षित आवागमन हेतु उपलब्ध कराई जाए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com