एनएच-74 पर कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत -नेपाली मूल की महिला की मौत, चार घायल

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

किच्छा। थाना पुलभट्टा क्षेत्र के एनएच-74 पर शनिवार सुबह सिरौली के सामने एक कार और पराली से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में नेपाली मूल की एक महिला की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल रुद्रपुर में भर्ती कराया गया। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है।

जानकारी के अनुसार, टैक्सी कार चालक शुक्रवार रात दिल्ली से नेपाली मूल के यात्रियों को लेकर बनबसा के लिए निकला था। शनिवार सुबह करीब 5:20 बजे सिरौली के पास उनकी कार गलत साइड से आ रही पराली से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में 47 वर्षीय जयंती भट्ट पत्नी दीपकराज भट्ट, निवासी भागेन दौरा, निकट काठमांडू (नेपाल) की मौके पर ही मौत हो गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  पेड़ से लटका मिला, पूर्व ग्राम प्रधान पति का शव - पुलिस जांच में जुटी

घायलों में गणेश भुल पुत्र भगत सिंह निवासी लंकिचूहा जिला कैलाली (नेपाल), करण सिंह पुत्र ठगी सिंह निवासी महेंद्रनगर (नेपाल), सुभाष भट्ट राय पुत्र हरीश भट्ट राय निवासी अटरिया (नेपाल) और प्रीति भट्ट पुत्री दीपकराज भट्ट निवासी भागेन दौरा निकट काठमांडू (नेपाल) शामिल हैं।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  कमरे में अचेत मिले प्रॉपर्टी डीलर की मौत, कारण पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट

हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। सूचना मिलते ही एसआई दिनेश चंद्र भट्ट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और 108 एम्बुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा। मामूली रूप से घायल गणेश भुल को किच्छा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  ग्राफ़िक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में ब्रेनवेव 3.0’ में भारतीयम इंटरनेशनल स्कूल चैंपियन, 140 स्कूलों की हुई भागीदारी

पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कराया। मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119