रामगढ़ में गाजियाबाद से घूमने आए पर्यटकों की कार खाई में गिरी, दो की मौत

खबर शेयर करें

गाजियाबाद से घूमने आए पर्यटकों की कार मंगलवार देर रात रामगढ़ के गागर क्षेत्र में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दो पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही भवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया। पुलिस ने खाई से सभी आठ लोगों को निकालकर भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने सचिन (32) पुत्र विजेंद्र चौधरी और लक्षी (12) पुत्र विकास को मृत घोषित कर दिया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  रोडवेज स्टेशन के खंडहर में मिला नवजात शिशु का शव, क्षेत्र में सनसनी

छह घायलों—नितिन (32), रुचि (39), निस्ता (14), शामा, कंचन (26) और लवे (11)—को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत होने पर सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी रेफर किया गया।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई फिर टली, अब 16 दिसंबर को होगी सुनवाई

कोतवाल प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया कि मृतकों के शव भवाली में रखे गए हैं और सभी पर्यटक गाजियाबाद निवासी हैं। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है तथा परिजनों को सूचना दे दी गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119