सावधान…कैसे एक शिक्षक बने हनीट्रैप का शिकार, 18 साल की युवती का कारनामा

खबर शेयर करें

एक अधेड़ शिक्षक को फेसबुक पर 18 वर्ष की युवती ने मित्र बनाकर उसे हनीट्रैप का शिकार बना कर लूट लिया। यही नहीं उस युवती ने अपने साथियों के साथ मिलकर षडयंत्र रचते हुए शिक्षक के साथ वीडियो भी बना लिया। एसएसपी मंजूनाथ टी सी ने आईटीआई थाना में बुधवार की सांय इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस गिरोह के चार लोगों को युवती समेत गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी ने बताया कि शहर के सुभाष नगर निवासी एक शिक्षक की दोस्ती फेसबुक के माध्यम से एक महिला से हो गई। दोनों की मित्रता इतनी बढ़ गई कि उस युवती ने 55 वर्षीय शिक्षक को  अपने जन्मदिन पर घर बुलाया। जहां योजना के मुताबिक उसके पति समेत चार अन्य लोग भी पहुंच गए। महिला के षड्यंत्र के तहत उक्त दोनों आपत्तिजनक स्थिति में आ गए और तभी महिला के साथियों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। उसके मना करने पर चारों लोगों ने शिक्षक से दो लाख की डिमांड कर डाली जिस पर पेटीएम के द्वारा 30000 रूपये हड़प लिए और उसकी स्कूटी और मोबाइल भी लूट ली। लुटने के बाद पूरी घटना की जानकारी भुक्तभोगी शिक्षक ने थाना आईटीआई पुलिस को दी।

पुलिस ने तत्परता दिखाते रिपोर्ट दर्ज कर चारों आरोपियों को धर दबोचा। आईटीआई थाने में घटना का खुलासा करते हुए जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने बताया कि यह लोग उक्त शिक्षक को तयशुदा कार्यक्रम के साथ अपना शिकार बनाना चाहते थे। आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर महिला समेत चारों आरोपियों को को गिरफ्तार कर शिक्षक से लूटा गया मोबाइल फोन स्कूटी और 20000 रूपये की नकदी बरामद कर ली है। पकड़े गए आरोपियों में अंकित सिंह निवासी लालपुर थाना कुंडा, तमन्ना पत्नी अंकित सिंह निवासी उपरोक्त, राम सैनी निवासी बाजपुर और सुमित कुमार निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। एसएससी मंजूनाथ टीसी ने जनता को सलाह दी है कि वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अनजान लोगों से जुडऩे में सावधानी बरतें। ताकि इस तरह के असामाजिक लोगों के जाल से बचें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119