दहेज की मांग पूरी न होने पर तोड़ दिया रिश्ता -तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खबर शेयर करें


एक व्यक्ति ने फरीदाबाद निवासी युवक व उसके परिवार पर दहेज मांगने, पैसे हड़पने व शादी से ठीक पहले रिश्ता तोड़ने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

काशीपुर आईटीआई थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर सौंपी। बताया कि उनकी बेटी का विवाह कशिश कपूर पुत्र स्व.राकेश कपूर निवासी फरीदाबाद, हरियाणा के साथ तय हुआ था। सगाई की तारीख 6 जुलाई और शादी की तारीख 7 जुलाई रखी गई। बताया कि 6 अप्रैल को रोका हुआ। आरोप है कि रोका वाले दिन ही उन लोगों ने सात लाख दहेज की मांग रखी। पांच लाख की राशि देने पर सहमति जता दी।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  दो दिनों में बेस अस्पताल की पार्किंग से दो बाइकें चोरी

इसके बाद 3 मई को कशिश के कहने पर उन्होंने 2.5 लाख रुपये कशिश के मामा अशोक अरोरा के खाते में ट्रांसफर कर दिए। आरोप है कि 8 जून को कशिश ने उसकी बेटी को प्री-वेडिंग शूट के बहाने दिल्ली बुलाया। आरोप है कि वहां उसने अकेले में मौके का फायदा उठाकर उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का प्रयास किया। आरोप है कि 17 जून को कशिश अचानक काशीपुर आया और उसकी बेटी से पैसे मांगने लगा। मना करने पर निजी तस्वीरें दिखाकर धमका के दो लाख रुपये ले लिया। बाद में रुपये देने से मना कर दिया। 4 जुलाई की देर रात कशिश ने शादी से मना कर दिया। आईटीआई थाना प्रभारी कुंदनपुर रौतेला ने बताया कि पुलिस ने आरोपी कशिश कपूर, अशोक अरोरा और बीना कपूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। जांच की जा रही है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119