युवती से देह व्यापार कराने पर दो आरोपी महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज

Ad
खबर शेयर करें

रुद्रपुर। रोजगार के लिए भटक रही युवती की मजबूरी का फायदा उठाकर दो महिलाओं ने उसे देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया। परेशान होकर युवती ने पुलिस को तहरीर देकर दोनों महिलाओं पर शोषण करने का आरोप लगाया। पुलिस ने आरोपी महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिला नैनीताल की एक बीस वर्षीय युवती ने पुलिस को बताया कि उसके बचपन में ही माता-पिता का स्वर्गवास हो गया था।

वह अपने रिश्तेदारों के साथ रहती थी। दो वर्ष पूर्व वह नौकरी तलाश में रिश्तेदारों का घर छोड़कर किच्छा आ गई। यहां उसकी मुलाकात रेलवे फाटक पर छाया पत्नी संजय सैनिक कॉलोनी निवासी बंडिया से हुई। छाया ने युवती को नौकरी दिलाने का भरोसा देते हुए अपने घर में रख लिया। आरोप है कि युवती की मजबूरी का फायदा उठाते हुए उसे देह व्यापार में धकेल दिया और अलग- अलग स्थानों पर ले जाकर देह व्यापार कराने लगी। जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। एक दिन छाया के घर उसकी मुलाकात सेजल गुप्ता निवासी रुद्रपुर से हुई। सेजल गुप्ता उसे अपने विश्वास में लेकर अपने घर रुद्रपुर ले गई। पीड़ित ने आरोप लगाया कि सेजल गुप्ता ने भी उससे देह व्यापार कराना शुरू कर दिया। लगातार शोषण से वह परेशान हो गई। इसके बाद पुलिस के पास पहुंची। किच्छा कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया युवती की तहरीर पर आरोपी महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119