पटवारी की संदिग्ध मौत में पत्नी और सास पर मुकदमा दर्ज

काशीपुर। तालबपुर निवासी राजस्व उपनिरीक्षक दौलत सिंह की संदिग्ध मौत के मामले में आईटीआई थाना पुलिस ने उनकी पत्नी ललिता और सास राजबाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मृतक के भाई पाकेश कुमार ने आरोप लगाया है कि ललिता और उसकी मां ने दौलत सिंह को आत्महत्या के लिए उकसाया था।
दौलत सिंह तहसील बाजपुर में तैनात थे और उनका विवाह नवंबर 2019 में ललिता से हुआ था, जो वर्तमान में सहायक समाज कल्याण अधिकारी गदरपुर/जसपुर में कार्यरत हैं।
पाकेश कुमार ने बताया कि परिवार में आर्थिक विवाद और इलाज को लेकर दौलत सिंह और उनकी पत्नी के बीच मतभेद चल रहे थे। 27 अगस्त को सुबह लगभग 7:45 बजे दौलत सिंह की अचानक मौत हुई। शुरुआत में मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया, लेकिन बाद में उनकी पत्नी और सास ने आत्महत्या का दावा किया।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर पत्नी और सास के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आईटीआई थाना प्रभारी कुंदन रौतेला ने बताया कि जांच गंभीरता से चल रही है और आसपास के लोगों तथा सरकारी रिकॉर्ड की भी पड़ताल की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com