युवती से छेड़छाड़ और सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज

Ad
खबर शेयर करें

हल्द्वानी। बनभूलपुरा क्षेत्र में एक युवती से छेड़छाड़ और सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर युवक पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पीड़िता ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि साकिब खान निवासी आजाद नगर नामक युवक से उसकी स्कूल के समय से जान-पहचान थी, लेकिन वर्तमान में वह उच्च शिक्षा की तैयारी कर रही है और युवक की हरकतों से परेशान है।

युवती के अनुसार, साकिब पिछले कुछ समय से उसका लगातार पीछा कर रहा है और इंस्टाग्राम पर अशोभनीय संदेश भेजता है। युवती ने आरोप लगाया कि रास्ते में कई बार युवक ने भद्दे कमेंट किए और परिजनों से शिकायत के बावजूद उसकी हरकतें नहीं रुकी। हाल ही में जब वह परीक्षा का प्रवेश पत्र निकालने एक सीएससी केंद्र गई तो आरोपी वहां पहुंचकर धमकाने लगा। इधर थाना बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ छेड़छाड़ सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119