तमंचे की नोक पर दिल्ली के यात्री से लूट का आरोप, केस दर्ज

रुद्रपुर। दिल्ली से नैनीताल घूमने निकले चार युवकों से रुद्रपुर में तमंचे के बल पर लूट का मामला सामने आया है। आरोप है कि रुद्रपुर निवासी चार युवकों ने देर रात हाईवे पर गाड़ी रोककर मारपीट की और कार समेत नकदी व कागजात लेकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के ग्राम बरला थाना साबाडेरी निवासी मोहित तोमर पुत्र सुरेंद्र तोमर अपने दोस्त बिट्टू,भूपेन्द्र और संयम कुमार निवासी दिल्ली के साथ नैनीताल घूमने जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने रुद्रपुर निवासी परिचित रजनीश अरोड़ा उर्फ सोनू को फोन कर अपनी यात्रा की जानकारी दी।
आरोप है कि बुधवार देर रात जब वह निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास पहुंचे तो वहां रजनीश अपने तीन साथियों संग पहले से मौजूद था। मोहित के अनुसार, युवकों ने हथियारों के बल पर गाड़ी रोककर उन्हें गालियां दीं और जबरन बाहर निकाला। इसके बाद लोहे की रॉड और डंडों से मोहित की पिटाई की गई। आरोपियों में खुद को जग्गा प्रधान, वंश मखीजा और राधेश्याम पंडित बताने वाले युवक शामिल थे।
उनका कहना था कि यह हमला दिल्ली के पुराने विवाद का बदला लेने के लिए किया गया। आरोपियों ने मोहित और उसके दोस्तों को तमंचा रखकर कार, नकदी, आईडी कार्ड और वाहन के कागजात लूट लिए और मौके से फरार हो गए। घायल मोहित ने तुरंत 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com