ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज

खबर शेयर करें

हल्द्वानी। टीपी नगर चौकी क्षेत्र में एक महिला ने अपने ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता का आरोप है कि उसके पति और सास ने दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। महिला का आरोप है कि बीते 17 मार्च को उसके पति ने उसे छत से नीचे फेंक दिया जिससे उसका पैर टूट गया। पीड़िता ने कोर्ट में अपनी शिकायत दी, जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी चार साल पहले हुई थी और वह सिडकुल स्थित एक कंपनी में इंजीनियर है। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे थे। पीड़िता ने बताया कि उसके पति और सास को शादी में दिए गए सामान से संतुष्टि नहीं थी, जिसके चलते उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। आरोप है कि पति ने उसकी अनुमति के बिना उसके नाम पर लाखों रुपए का लोन ले लिया और उसकी किश्तें भी उसके खाते से कट रही थी। इसी वर्ष 17 मार्च को एक गंभीर घटना घटी जब उसके पति ने उसे घर की छत से नीचे फेंक दिया, जिससे उसका पैर टूट गया। इस घटना के बाद वह अपने माता-पिता के घर रहने को मजबूर हो गई।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  श्रावणी मेले की तैयारियों को लेकर डीएम ने जागेश्वर में की बैठक

पीड़िता का कहना है कि उसके पति और सास ने 5 लाख रुपए और एक कार की मांग की थी। हालांकि, पीड़िता ने इस मामले में हल्द्वानी कोतवाली पुलिस और एसएसपी को भी तहरीर दी, लेकिन किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़िता ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से न्याय की गुहार लगाई। कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119