धोखाधड़ी से महिला की जमीन कब्जाने के आरोपी पर केस

खबर शेयर करें

देहरादून। धोखाधड़ी से महिला की जमीन कब्जाने के आरोपी के खिलाफ शहर कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है। शहर कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया कि बलविंदर कौर निवासी निवासी प्रभु कॉलोनी, चंद्रबनी की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है।

कहा कि जीवन साहू निवासी इंदर लोक विहार, हरिद्वार बाईपास रोड से उनका 2021 में संपर्क हुआ। पीड़िता के नाम पर पार्क रोड, पटेलनगर में एक जमीन है। आरोपी ने झांसा दिया कि वह उस जमीन पर फ्लैट निर्माण करेगा। इसमें द्वितीय तल पर एक तीन बीएचके फ्लैट पीड़िता को बनाकर देने का आश्वासन दिया। इसके बाद जमीन का रजिस्टर्ड विक्रय पत्र महिला ने आरोपी को कर दिया। आरोपी ने 23 अगस्त 2021 को जमीन पर कब्जा ले लिया। आरोप है कि कब्जा लेने के बाद मौके पर निर्माण शुरू नहीं किया गया। महिला ने दबाव बनाया तो धमकी दी गई। पुलिस ने आरोपी जीवन साहू के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119