लाखों के फर्जी लोन स्वीकृत कराने में फाइनेंस कंपनी एजेंटों पर केस

खबर शेयर करें

देहरादून। फर्जी दस्तावेजों से लोन कराने वाले छह लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपी फाइनेंस कंपनी के डायरेक्ट सेलिंग एजेंट हैं। कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामला फुलर्टन इंडिया फाइनेंस कंपनी से जुड़ा है। शहर कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने बताया कि फुलटर्न इंडिया फाइनेंस कंपनी के राजपुर रोड शाखा से जुड़े राकेश मिश्रा की तहरीर पर केस दर्ज हुआ है। इसमें सचिन, अमित कुमार, मनोज कुमार, श्याम आर्य निवासी प्रिंस चौक, सतीश बिष्ट अनुभव गौतम निवासी रायपुर के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी मॉय मुद्रा फिनकार्प, एन्ड्रोमीडा और कार्पस डाटा इंफार्मेशन सेन्टर से जुड़े हैं। जो फाइनेंस कंपनी के लिए सेल्स एजेंट का काम करते हैं। आरोप है कि तीन फर्जी दस्तावेजों से 15.41 लाख रुपये तीन लोगों के लोन स्वीकृत कराए।

किश्त जमा नहीं होने पर जांच की गई। इसमें पता लगा कि लोन कराने वालों के फर्जी दस्तावेज लगाए गए हैं। जिस कार्यस्थल और पते को दर्शाया गया, वह वहां नहीं मिले। कंपनी की फ्राड कंट्रोल यूनिट (एफसीयू) ने जांच में यह फर्जीवाड़ा पकड़ा गया। इसके बाद कंपनी ने कोर्ट में अपील की। कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया है

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119