भीमताल में कोविड गाइड लाइन का पालन न करने तीन सैलानियों पर केस

खबर शेयर करें

भीमताल । कोविड गाइड लाइनों के उल्लंघन करने पर थाना पुलिस ने सोमवार को मुम्बई निवासी समेत तीन लोगों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसआई नीतू सिंह ने बताया कि भीमताल में सोमवार को कोविड-19 के दृष्टिगत राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी नियमों का उल्लंघन कर बिना अनुमति व बिना कोविड-19 परीक्षण कराए बरेली से भीमताल आकर जन जीवन को संकट उत्पन्न करने पर मनमीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह, नितिन शर्मा पुत्र महेंद्र शर्मा निवासी ब्लॉक 9/6 बीडीए कालोनी बदायूं रोड बरेली व निधि सचदेव पुत्री दीपक बजाज निवासी वीर सावरकर नगर ठाणे मुंबई के खिलाफ 188/260/270 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

इधर लाक डाउन व यातायात के नियमों का उल्लंघन, बिना मांस के एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की गई। बिना मास्क के घूमने वाले 37 लोगों का चालान कर 3700 रुपया जुर्माना वसूला।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119