चावल भेजने के नाम पर 14 लाख रुपए की धोखाधड़ी, दो लोगों पर केस दर्ज
काशीपुर। चावल के नाम पर 14 लाखों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एक राइस मिलर ने बिहार के दो लोगों पर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बालाजी राइस मिल के मालिक रामसेवक अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने बिहार के जिला किशनगंज के ठाकुरगंज निवासी रोशन कुमार और गांव बलुआ पो. सिनकत निवासी दीपकांत से दो ट्रक चावल का सौदा किया। सौदे की रकम में से दो लाख रुपए रोशन कुमार और दीपकांत से मिले बैंक खाते में 30 सितंबर को जमा करा दी गई।
रोशन कुमार व दीपकांत ने राजस्थान व महाराष्ट से दो ट्रक किराये पर लिए। 50 हजार रुपये किराये के तौर पर एडवांस में ट्रांसपोर्टरों के खाते में ऑनलाइन जमा कराये। राइस मिलर ने बताया कि रोशन कुमार ने उसको फोन पर एक गाड़ी चावल होने की सूचना दी। चावल का 9,72,610 रुपये का भुगतान बीओबी की किशनगंज शाखा में ओम के ट्रेडर्स के खाते में कराया। आरोप लगाया कि भुगतान के बाद भी चावल नहीं भेजा। बताया कि दीपकांत व रोशन कुमार ने फोन करने पर कहा कि दो लाख रुपये बैंक खाता में और जमा कराओ तभी दोनों वाहन यहां से निकल पाएंगे। 7 अक्टूबर को दो लाख रुपए जमा करने के बाद भी चावल नहीं मिला। कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच जारी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com