मवेशी से टकरा कर पिकअप वाहन से भिड़ी निजी एंबुलेंस, चालक की मौत -हादसे में मवेशी की भी मौत
खटीमा। सितारगंज हाईवे पर खटीमा-नानकमत्ता के बीच मच्छीझाला के पास रविवार तड़के एंबुलेंस की मवेशी से टकराने के बाद सामने से आ रहे पिकअप वाहन से टक्कर हो गई। हादसे में चालक की मौत हो गई। एंबुलेंस की टक्कर से मवेशी की भी मौत हो गई। एंबुलेंस चालक रुद्रपुर मरीज छोड़कर घर लौट रहा था। मृतक चालक दो बहनों का इकलौता भाई था। मूल रूप से पीलीभीत के जहानाबाद कल्याणपुर चकरतिरथ गांव एवं हाल राजीव नगर खटीमा निवासी 35 वर्षीय दीपक चंद्र भारती पुत्र रोशनलाल नगर के एक अस्पताल की एंबुलेंस में चालक था। शनिवार देर रात को वह नेपाल से एक रोगी को रुद्रपुर के निजी अस्पताल लेकर गया था। रविवार तड़के वह वापस लौट रहा था। उसकी एंबुलेंस संख्या यूके 6पीए-1670 खटीमा-नानकमत्ता के बीच मच्छीझाला के पास एक मवेशी से टकराकर सामने से आ रहे पिकअप वाहन से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से चालक को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में अस्पताल कर्मी व मृतक के परिजन उप जिला चिकित्सालय पहुंचे। मृतक दो बहनों का इकलौता भाई था। उसकी शादी हो चुकी है। वह अपने पीछे पत्नी मिथलेश देवी, पुत्र उज्जवल व अमित को रोता बिलखता छोड़ गया है। मृतक चालक राजीव नगर में बच्चों के साथ किराए पर रहता था। मृतक के पिता रोशनलाल आर्मी से सेवानिवृत हैं। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रविवार को पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com