सीएम धामी पहुंचे युवाओं के बीच, परीक्षा प्रकरण में सीबीआई जांच की दी संस्तुति

कहा -सरकार नहीं चाहती युवाओं के मन में कोई शंका या संदेह रहे
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की हालिया परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों की जांच सीबीआई से कराने की संस्तुति देने का निर्णय लिया है। सोमवार दोपहर वह अचानक परेड ग्राउंड पहुंचे, जहां युवा पिछले कुछ दिनों से परीक्षा धांधली के विरोध में धरना दे रहे थे।
मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनकारी युवाओं से संवाद किया और उनकी बातों को गंभीरता से सुना। उन्होंने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि युवाओं के मन में किसी भी प्रकार की शंका या अविश्वास रहे। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि मामले की जांच सीबीआई से कराई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जांच में कोई रुकावट नहीं आने दी जाएगी।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि युवाओं का इस त्योहारी मौसम में गर्मी के बीच आंदोलन करना पीड़ादायक है। सरकार युवाओं के दर्द को समझती है और उनकी भावनाओं का पूरा सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि सरकार का एकमात्र लक्ष्य है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी हो।
उन्होंने कहा कि अब तक सरकार ने पारदर्शी तरीके से 25 हजार से अधिक सरकारी भर्तियां की हैं, जिनमें कोई शिकायत सामने नहीं आई है। केवल इस एक प्रकरण में अनियमितता की आशंका जताई गई है, जिसे लेकर सरकार पूरी गंभीरता से कार्रवाई कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में इस मामले की जांच एक हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में एसआईटी से कराई जा रही थी, जिसकी प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी थी। लेकिन युवाओं की मांग को ध्यान में रखते हुए अब सरकार सीबीआई जांच के लिए संस्तुति करेगी।
सीएम धामी ने कहा कि वे चाहते तो यह संवाद सचिवालय में भी हो सकता था, लेकिन युवाओं के संघर्ष और पीड़ा को देखते हुए उन्होंने स्वयं धरना स्थल पर आने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं की भूमिका राज्य को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि आंदोलन के दौरान यदि किसी युवा पर मुकदमा दर्ज हुआ है, तो उसे वापस लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री के इस कदम से युवाओं के बीच भरोसे का माहौल बना है और परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता को लेकर सरकार की प्रतिबद्धता फिर एक बार स्पष्ट हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com