76वें स्वतंत्रता दिवस पर सोबन सिंह जीना परिसर में भव्य परेड का आयोजन-

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। 15 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव पर 76 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में एनसीसी ने भव्य परेड का आयोजन किया गया । जहां 24 यूके बालिका वाहिनी एनसीसी अल्मोड़ा के कैडेट्स, 77 यूके बटालियन एनससी के कैडेट्स तथा एनएसएस .स्वयंसेवियों ने मिलकर शानदार परेड का प्रदर्शन किया । परेड का निर्देशन 24 यूके बालिका वाहिनी की एसोसिएट एनसीसी ऑफीसर ले. डॉ. ममता पंत ने किया।

परेड का नेतृत्व फर्स्ट कमांडर सीनियर अंडर ऑफिसर निहारिका कपिल 24 यूके बालिका वाहिनी एनसीसी तथा सीनियर अंडर ऑफिसर रजत सिंह बिष्ट 77 यू के बटालियन ने किया। वही सेकंड कमांडर का कार्यभार अंडर ऑफीसर मंयक पाण्डे 77 यूके. बाटिलयन तथा गॉर्ड कमांडर का कार्यभार अंडर ऑफिसर रोशनी कपकोटी, कमांडर का दायित्व अंकिता आर्या ने संभाला। अधिष्ठाता छात्र प्रशासन प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट ने झण्डारोहण किया और मंच पर अधिष्ठाता छात्र प्रशासन एवं ले. डॉ. ममता पंत एवं प्रांगण से शिक्षक वृंद. स्वयंसेवियों, छात्र -छात्राओं ने झण्डे को सलामी दी। संगीत विभाग के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों से वातावरण गुंजायमान रहा ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  देश में 12 नए औद्योगिक शहर बनेंगे, 10 लाख लोगों को मिलेंगी नौकरियां, उत्तराखंड के खुरपिया में बनेगा औद्योगिक क्षेत्र

इस अवसर पर डी.एस.डब्लू. प्रो. ईला साह, कुलानुशासक डॉ. मुकेश सामंत , शोध एवं प्रसार निदेशक,संकायाध्यक्ष कला संकाय प्रो. जगत सिंह बिष्ट , विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. जया उप्रेती, एन.एस.एस. अधिकारी डॉ. देवेन्द्र धामी, प्रो. भीमा मनराल संकायाध्यक्ष शिक्षा संकाय, प्रो. एम.एम. जिन्ना संकायाध्यक्ष वाणिज्य संकाय, प्रो. सोनू द्विवेदी संकायाध्यक्ष दृश्यकला संकाय , प्रो. निर्मला पत, प्रो. के.एन. पाण्डे , । विश्वविद्यालय मीडिया प्रभारी प्रो. ललित जोशी, शिक्षक वर्ग, कर्मचारी वर्ग एवं छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे ।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  इंटर कॉलेज नैनी को उपलब्ध कराएं प्रवक्ता-जनप्रतिनिधियों व शिक्षक अभिभावक संघ के लोगों ने सीईओ को ज्ञापन सौंपा

तत्पश्चात कैडेट्स द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 24 यू के बालिका वाहिनी एन सी सी के उपवन में वृक्षारोपण भी किया गया।इस अवसर पर अधिष्ठाता प्रशासन प्रोफेसर प्रवीण सिंह बिष्ट, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर डॉ ममता पंत, कुलानुशासक डॉ मुकेश सामन्त एवं एन एस एस अधिकारी डॉ देवेंद्र धामी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119