राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस मनाया

खबर शेयर करें

अल्मोड़ा। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुणीधार मानिला, अल्मोड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिवसीय सामान्य शिविर प्रभारी प्राचार्य प्रो.विकाश दुबे के संरक्षण में आयोजित किया गया।कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया तत्पश्चात् स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा NSS लक्ष्य गीत गायन किया गया।स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही।स्वयंसेवी छात्राओं तन्नू गुसाईं,भावना, कोमलिका,आरती मेहरा, अंजलि आदि ने कुमाउँनी लोक नृत्य प्रस्तुत कर समा बाँध दिया। तदक्रम में महाविद्यालय में निबंध व पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई।निबंध प्रतियोगिता का विषय राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका रखा गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवानी नेगी( B.Sc प्रथम सेमेस्टर)और द्वितीय स्थान (यशोदा B.A. प्रथम सेमेस्टर) ने प्राप्त किया। स्वयंसेवी छात्रा दिशा ने बेहतरीन पोस्टर निर्मित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

तत्पश्चात गोष्ठी का आयोजन किया गया।डॉ. संतोष पंसारी,प्रभारी राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा मुख्य वक्ता के रूप में स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व व उद्देश्यों के संबंध में बताकर उनके कर्तव्यों व दायित्वों का बोध कराया गया।तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ.गार्गी लोहनी ने ‘राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के इतिहास व उसका महत्व’ विषय पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ने के लाभों से स्वयंसेवियों को परिचित कराया। स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा भी इस अवसर पर विचाराभिव्यक्ति की गई।स्वयंसेवी नीरज ने कविता के माध्यम से अपने विचारों को अभिव्यक्त किया।तत्पश्चात स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया गया।स्वयंसेवी छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी छात्रा का पुरस्कार तन्नू गुसाईं को व सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवी छात्र का पुरस्कार गौरव कुमार को प्रदान कर स्वयंसेवियों की प्रतिभा को सराहा गया। तत्पश्चात समस्त प्रतिभागी स्वयंसेवियों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ.संतोष पंसारी का,प्रभारी राजनीति विज्ञान विभाग का विशेष योगदान रहा।मंच संचालन एन.एस.एस प्रभारी डॉ.गार्गी लोहनी ने किया।
स्थापना दिवस के इस अवसर पर समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी व स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

फ़ास्ट न्यूज़ 👉  मुकेश बोरा के मददगारों की लिस्ट में तीन और नाम जुड़े
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119