पौष के पहले रविवार से बैठकी होली का आयोजन शुरू
-माई के मंदिरवा में दीपक वारो
कविता रावल
विश्व प्रसिद्ध हाट काली मंदिर में पौष के पहले रविवार को हर वर्ष की भांति होली के कलाकारों द्वारा बैठकी होली का आयोजन किया गया । बैठकी होली का शुभारंभ श्यामाचरण उप्रेती द्वारा, दर्शन दे महामाया, राग धम्मार से शुरू किया गया।
वरिष्ठ होली कलाकार कैलाश सिंह ने राग श्याम कल्याण में, माई के मंदिरवा में दीपक वारो, नवीन पंत ने राग काफी में ,क्या जिंदगी का ठिकाना, वीरेंद्र रावल ने राग झिंझोटी में, ऊंचे भवन पर्वत पर बस रही,विनय उप्रेती ने यमुना किनारे मेरा गांव , होली गाकर दर्शकों का मन मोह लिया । तबले में विनय उप्रेती गंभीर रावल , बीरेंद्र रावल व बाल कलाकार भावेश पंत ने संगत दी । बैठकी होली में पंकज पंत , भीम सिंह रावल , संतोष रावल मोहन उप्रेती सहित कई लोग मौजूद रहे ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com