सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल ने क्षेत्र की 39 दुग्ध समितियों को कोरोना वायरस सक्रंमण से बचाव के लिए हैण्ड स्प्रे मशीन, सैनिटाइजर व मास्क वितरित किये

Fast News Uttarakhand - Latest Uttarakhand News in Hindi
खबर शेयर करें

लालकुआं
सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल ने क्षेत्र की 39 दुग्ध समितियों को कोरोना वायरस सक्रंमण से बचाव के लिए हैण्ड स्प्रे मशीन, सैनिटाइजर,व मास्क वितरित किये इसके साथ ही सैकड़ो लोगों को ( कपूर, लौग,व आजवाइन से युक्त), मिक्स पाऊच भी बांटे गौरतलब है,कि यह पाऊच आक्सीजन लेवल बढ़ाने में सहायक सिद्ध होता है।


इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने कहा कि स्थित सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल देश व प्रदेश में कोरोना महामारी की शुरूआत से ही एक सच्चे कोरोना वारियर की भूमिका निभाते आ रही है, औद्योगिक प्रतिष्ठान द्वारा आस -पास के कस्बों व ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन कराने से लेकर, मास्क सिलवाने, उनका वितरण कराने तथा कोरोना से बचाव हेतु जागरूकता फैलाने जैसे अनेकानेक प्रयास शुरू से ही सम्पूर्ण समर्पण भाव के साथ किये जाते रहे हैं और वर्तमान में भी उक्त प्रतिष्ठान, जन हित व राष्ट्रहित में पूरी जिम्मेदारी के साथ जरूरी योगदान कर रहा है।
इस दौरान मिल के वरिष्ठ महाप्रबंधक नरेश चन्द्रा, प्रबंधक सुरक्षा प्रताप सिंह धौनी ने कहा मिल परिवार सदैव अपनें दायित्वों व कर्तव्यों के प्रति सजग है।तथा क्षेत्रवासियों के सुख-दुख में सदैव समर्पित है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
फ़ास्ट न्यूज़ 👉  65 साल के बुजुर्ग दरिंदे ने दो साल की बच्ची से किया दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें

👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें

👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119