चमोली की नाबालिग को भगाने का आरोपी कश्मीर से पकड़ा, दस हजार का इनाम था घोषित
चमोली। चमोली जिले की एक नाबालिग किशोरी को भगाने का आरोपी को पुलिस ने जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार किया। पुलिस पूर्व में आरोपी पर 10 हजार इनाम घोषित कर चुकी थी। मंगलवार को पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सैनी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि वादी मुकदमा द्वारा थाना हाजा पर अज्ञात में केस पंजीकृत किया गया था। विवेचना में प्रकाश में आया कि अभियुक्त मोहित पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम महमूदपुर थाना नटहोर जिला बिजनौर जो वादी मुकदमा के घर पर पेन्टर का काम कर रहा था वादी की पुत्री को भगा ले गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी व अपहृता की बरामदगी हेतु सभी सम्भावित स्थानों पर तलाश की गई। लेकिन आरोपी नहीं मिला तो आरोपी की गिरफ्तारी न होने की दशा में आरोपी के विरूद्ध न्यायालय से गैर जमानती वारण्ट प्राप्त कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।
आरोपी के लगातार फरार होने व स्वयं के बचाव हेतु जगह-जगह अपना ठिकाना बदलने के चलते पूर्व में पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था। बताया कि आरोपी की पतारसी सुरागरसी में थाना हाजा से टीम का गठन किया गया। जिस पर पुलिस की टीम को सूचना मिली की आरोपी जम्मू कश्मीर में है। जिस पर पुलिस ने सात जनवरी को अपहृता को जिला कठुवा क्षेत्र के ग्राम सपरेन छन्दुवा से सकुशल बरामद किया। जबकि 8 जनवरी को आरोपी को जिला कठुवा क्षेत्र के स्थान एमयू पंजाब सीट कवर से गिरफ्तार किया गया है। सीओ ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम में अपर उपनिरीक्षक ललित मोहन, कांस्टेबल लक्ष्मण और एसओजी के कांस्टेबल राजेंद्र सिंह रावत शामिल थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ास्ट न्यूज़ के फ़ेसबुक पेज़ को लाइक करें
👉 कृपया नवीनतम समाचारों से अवगत कराएं WhatsApp 9412034119
संपादक – फास्ट न्यूज़ उत्तराखण्ड
www.fastnewsuttarakhand.com